बैकु΄ठपुर@नेत्रबाधित दिव्यांग विद्यालय आमाखेरवा में मनाया गया विधायक का जन्मदिवस

Share


विधायक ने समर्थकों को विद्यालय भेजकर वितरण कराई आवस्यक सामग्री

रवि सिंह –

बैकु΄ठपुर 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नेत्रबाधित दिव्यांग विद्यालय आमाखेरवा में मनाया गया विधायक का जन्मदिवस। विधायक ने समर्थकों को विद्यालय भेजकर विद्यालय में वितरण कराई आवस्यक सामग्री। गीत संगीत के बीच नेत्रबाधित दिव्यांग छात्रों की उपस्थिति में काटा गया जन्मदिन का केक। अस्वस्थता की वजह से विधायक नहीं हो सके उपस्थित, समर्थकों ने जन्मदिवस को यादगार बनाया।
मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा नेत्रबाधित विद्यालय में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत का जन्मदिवस नेत्रबाधित दिव्यांग छात्रों के बीच मनाया गया। अस्वस्थता की वजह से व चिकित्सकों की सलाह से फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे विधायक गुलाब कमरों ने भले ही इसबार अपने समर्थकों को सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से यह संदेश दे दिया था कि उनका इस वर्ष अपने जन्मदिवस के अवसर पर किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित हो पाना संभव नहीं है फिर भी उन्होंने समर्थकों को नेत्रबाधित दिव्यांग विद्यालय आमाखेरवा भेजकर वहां अध्ययनरत नेत्रबाधित दिव्यांग छात्रों के बीच अपना जन्मदिन मनाने संदेश दिया।
उनके संदेश पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व खोंगापानी नगर पंचायत के पार्षद विवेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में विधायक समर्थकों का एक समूह विद्यालय पहुंचा व नेत्रबाधित दिव्यांग छात्रों के बीच केक काटकर विधायक गुलाब कमरों का जन्मदिवस यादगार बनाया। समर्थकों द्वारा विद्यालय में कंबल का भी वितरण किया इस दौरान उपस्थित छात्रों ने संगीतमय प्रस्तुतियां भी दीं।

लोकप्रिय नेता है गुलाब कमरों

सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक जिले भर में।खासे लोकप्रिय हैं उनकी लोकप्रियता इस बात से भी आंकी जा सकती है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में तो लोकप्रिय हैं ही साथ ही वह पूरे जिले में भी पसंद किए जाते हैं जिसका कारण है उनकी सरल सहज और मिलनसार छवि। गुलाब कमरों सभी से बड़ी ही सहजता से मिलते हैं वहीं वह हर किसी की समस्या के लिए प्रयास करते हैं, इसलिए वह लोकप्रिय हैं और जिलेभर के लोगों के बीच खासे पसंद भी किये जाते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply