अम्बिकापुर 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ टैक्स बार कौंसिल का शपथग्रहण समारोह व प्रथम डेलीगेट मीटिंग जीएसटी बार एसोशियसन, बिलासपुर द्वारा आयोजित कराई गई जहां शपथ अधिकारी डी. आर. लड्डा ने प्रदेश कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पंकज वर्मा, महासचिव एसएन यदु, कोपाध्यक्ष बीके सुरजन, उपाध यक्ष कमल किशोर साहू, विकास अग्रवाल, खगेश चंद्राकर, सहसचिव एसके द्विवेदी, अनिल अग्रवाल, माला सिंह, प्रचार सचिव मोहम्मद रफीक मेनन, अंकेक्षक आशीप अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के उपरांत प्रथम अध्यक्षीय उदबोधन में पंकज वर्मा ने कहा कि उनके नेतृत्व में सबसे बड़ी उपलब्धि है।फार्म 18 की वार्षिक विवरणी की अवधि 2016-17 31 अक्टूबर 2021 एवं 2017-18 की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके लिये छग टैक्स बार के प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विभागीय मंत्री श्री टी एस सिंहदेव एवं राज्य कर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। इसपर मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुक्त द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया।कार्यक्रम में अतिथियों एवं पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। बिलासपुर टैक्स बार से श्री सुरेश शुक्ला द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सरगुजा से डी. के. शर्मा अध्यक्ष टैक्स बार एसोशियसन सरगुजा, एस के द्विवेदी सहसचिव प्रदेश टैक्स बार कौंसिल, प्रवीण मित्तल पूर्व उपाध्यक्ष टैक्स बार कौंसिल, रायपुर, अभिषेक शर्मा सहित अन्य डेलीगेट मेम्बर उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …