अम्बिकापुर @ यूपी में क्या ईव्हीएम से ज्यादा पुलिस मदद करेगी सरकार की

Share


अम्बिकापुर, 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। आज भी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का हत्यारोपी बेटा आशीष मिश्रा पुलिस के बुलावे को नजरअंदाज करके फरार बना रहा और गृह राज्य मंत्री बयान दे रहे थे कि बेटा बुखार हो जाने के कारण आज पेश नही हो सका पर कल जरूर कानून कायदों का सम्मान करते हुए पेश हो जाएगा। पर कल बेटा ठीक हो ही जाएगा इसका इल्हाम मंत्री को कैसे हो गया इस सवाल का जबाब वह नही दे सके।उधर किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को सलाह दी है कि हत्यारोपी बेटा अगर पकड़ में नही आता है तो उसके बाप को उठा लाओ।फिर बेटा झक मारकर हाजिर हो जाएगा।याद रहे 3 अक्टूबर से लखीमपुर खीरी की दर्दनाक घटना ने यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक यूपी सरकार को घोर निंदा भर्त्सना का पात्र बन रखा है।देश के इतिहास में कभी भी गृहराज्य मंत्री और उनके बेटे पर हत्या की एफआईआर दर्ज नही हुई थी और एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस के हाथपांव इस कदर फूलते कांपते भी शायद ही कभी देश ने देखा होगा।यूपी में कुछ बी महीनों बाद विधान सभा चुनाव होनेवाला है और कुछ छोटी पार्टियों के लोकल नेताओ का कहना है कि मोदीजी और योगी जी को इसबार ईव्हीएम से ज्यादा उम्मीद यूपी पुलिस से है इसीलिए उन्हें किसी विरोध की कोई परवाह नही है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply