अम्बिकापुर@ऐसे थे पापा के अरमान तो जेल पहुंचा आर्यन खान

Share


डॉ.राजकुमार मिश्र-
अम्बिकापुर, 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।
देश के सबसे बड़े फिल्मी सितारों में शामिल शाहरुख खान के सारे अरमान उनका लाडला सपूत आर्यन खान पूरी निष्ठा से पूरे कर रहा है।सुपर हीरो शाहरुख ने काफी पहले ही इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटा ड्रग्स ले,सेक्स करे,लड़कियों के पीछे इसकदर हाथ धोकर पड़े कि लड़कियों के गार्जियंस आकर शिकायत किया करें।
ऊपरवाले ने बाप की ख्वाहिश पूरी कर दी।आज की तारीख में सबसे बड़े एक सितारे का बेटा मुंबई के सबसे बड़े जेल-आर्थर रोड जेल-की पहली मंजिल पर बने बैरक नम्बर एक मे डाल दिया गया है।शुक्रवार को लगभग दिन भर सुनवाई के बाद किला कोर्ट के नाम से प्रचलित मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी की अदालत ने आर्यन की अंतरिम जमानत की मांग को नामंजूर कर दिया।अब सेसन्स कोर्ट में जमानत के लिए शाहरुख के वकीलों की टुकड़ी पापड़ बेलेगी।पर आर्यन कबतक जेल की रोटियां खाएगा,यह कोई नही बता सकता।कल तक नबाबजादे को नार्कोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो(एसीबी)ने अपने ही पास रख था जहां पीनेखाने की कोई प्रॉब्लम नही थी मगर आर्थररोड जेल में बाहर का खाना नही आ सकता।जेल की तयशुदा डाइट से अलग कुछ भी खाने को चाहिए तो बंदी के गार्जियंस अथवा वकील को उसका शुल्क पहले ही जेल प्रशासन के पास जमा करना पड़ेगा।
बालीवुड के बादशाहों के समर्थन में ऐसे हर मौके पर आग बबूला हो जानेवाले महाराष्ट्र के कई लीडर आर्यन के खिलाफ गहरी साजिश होने की बात कह रहे हैं।उनको लगता है कि एसीबी को हप्ता या तो कम मिला होगा या शाहरुख ने मांग ठुकरा दी होगी।वरना मुंबई की गली गली में ड्रग्स की पैठ को हप्ताखोरी के बदले नजरअंदाज करता रहनेवाला एसीबी समंदर में किनारे से करीब सौ किमी अंदर लहरों पर विशाल क्रूज तक पहुचकर आलीशान नशेçड़यों की पार्टी पर धावा बोलने और आर्यन को दबोच कर धारादफ़ा में लपेट देने की भला क्या जरूरत थी।
बहरहाल,अबतक आर्यन के महान नायक पापा का कोई बयान सामने नही आना भी कई प्रकार के अनुमानों को हवा दे रहा है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply