अम्बिकापुर 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने सुरगुज़ा जिले के साहित्यकारों को भारतेंदु भवन का लोकार्पण कर सौग़ात दिया। वर्ष 2015 में भारतेंदु साहित्य एवं कला परिषद के एक वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि टीएस सिंह देव संग विशिष्ट अतिथि वृक्ष मित्र ओम प्रकाश अग्रवाल ने भारतेंदु भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की थी। वर्ष 2018 में भवन निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ और 06 अक्टूबर 2021 को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव संग ओमप्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ सहित्यकार जेएन मिश्र अध्यक्ष भारतेंदु साहित्य परिषद सुरगुज़ा द्वारा भारतेंदु भवन के लोकार्पण पर पूरा हुआ। इस अवसर पर सुरगुज़ा के साहित्यकारों के द्वारा प्रकाशित कई पुस्तकों का भी विमोचन हुआ।लोकार्पण समारोह में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद साहब, महापौर डा. अजय तिर्की, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी,अध्यक्ष मालवीय मिशन एम एम मेहता वरिष्ठ साहित्यकार बबन पांडे, भगत सिंह विहँस, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार हरिकिशन शर्मा,आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर, वरिष्ठ पार्षद दुतेंद्र मिश्रा,सुधीर पाठक डॉ पुष्पा सिंह प्रेरणा,डॉ सुदामा मिश्रा,डॉ अर्पण सिंह चौहान, सन्ध्या सिंह, रंजीत सारथी, अर्चना पाठक, राजेश पांडे, निगम के अनुविभागीय अधिकारी रवि, उप यंत्री प्रियंका पटेल जैसे शहर के गणमान्य नागरिक लोकार्पण समारोह के प्रत्यक्षदर्शी रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …