बैकु΄ठपुर @प्रशासन ने कार्यवाही व जांच का आश्वासन देकर संपादक का भूख हड़ताल कराया खत्म

Share


आश्वासन के बाद संपादक को रहेगा कार्यवाही का इंतजार

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पिछले 9 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने व भूख हड़ताल पर बैठे संपादक मांग मानने की बात करते हुए प्रशासन ने भ्रष्टाचार करने वाले नेता के खिलाफ कार्यवाही व जाँच का आश्वासन देते हुए भूख हड़ताल ख़त्म कराया, संपादक का भूख हड़ताल खत्म कराने के दौरान तहसीलदार मनमोहन सिंह, नायाब तहसीलदार नीलिमा लकड़ा व पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े मौजूद रहे, यह हड़ताल पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े के नेतृत्व में खत्म होने के बात संपादक ने बताई, आश्वासन तहसीलदार द्वारा दिया गया जिस पर संपादक ने अपना भूख हड़ताल खत्म कर दिया है, अब उन्हें कार्यवाही का इंतजार रहेगा। संपादक को उम्मीद है कि प्रशासन अपनी बातों से पीछे नहीं हटेगा और नेता पर जांच व कार्रवाई जरूर करेगा। प्रशासन ने संपादक की मांग पूरी करने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल खत्म कराया, आर्टिका कर में बैठकर संपादक गए घर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के एक अखबार के संपादक भ्रष्टाचार करने वाले नेता के खिलाफ जांच करवाने व कार्रवाई करवाने के लिए पिछले 9 दिनों से धरना और भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं 9 दिनों में 7 दिन उनके भूख हड़ताल के हो चुके हैं और अब उनका स्वास्थ्य भी गिरने लगा क्योंकि उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है पर प्रशासन उनके स्वास्थ्य की जांच कराना भी उचित नहीं समझ रहा, सत्ता पक्ष के लोग ही नहीं चाह रहे की आंदोलन खत्म हो उल्टा उनके नेता के खिलाफ जांच शुरू ना हो इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे थे, पर पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े के नेतृत्व में संपादक का भूख हड़ताल प्रशासन द्वारा खत्म कराया गया और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि भ्रष्टाचार करने वाले नेता के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करेंगे, जहां इस भूख हड़ताल को सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा खत्म करना था वही विपक्ष के नेता द्वारा इस हड़ताल को नेतृत्वकर्ता बनकर खत्म कराया गया, जो सत्ता पक्ष के बिलकुल भी सही नहीं रहा। इस मामले पर शहर में सत्ता पक्ष की किरकिरी होती दिखी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की थी मुलकात– संपादक से मिलनें आए पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े एवं उनका भांजा अंचल राजवाड़ं जिन्होनें संपादक को सांत्वना देते हुए कहा कि कोरिया जिले से भ्रष्टाचार को खत्म कराना है इसमें हम आपके साथ है आप अच्छा कम कर रहे मेरा समर्थन आपके साथ है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply