रामानुजगंज@सुख समृद्धि के लिए भक्तों ने की मां शैलपुत्री का पूजन

Share

रामानुजगंज 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मंदिरों में भोर पहर से ही भक्तों की कतार लगी रही,मां शैलपुत्री से सुख-समृद्धि की दरकार नवरात्र के प्रथम दिन घरों में कलश स्थापना करके भक्तों ने मां शैलपुत्री का पूजन किया और मंदिरों में दर्शन करके सुख समृद्धि का आशीष मांगा। एक दिन पहले से तैयारियों में जुटे भक्त प्रातःकाल से ही पूजन में जुटे रहे। मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की उपासना के नौ दिवस यानि नवरात्र की शुरुआत गुरुवार से हो गई। सुबह से ही घरों में कलश स्थापना और पूजन के साथ ही मंदिरों में देवी दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। घरों और मंदिरों में देवी मंत्रों की गूंज सुनाई देती रही। नगर की सुप्रसिद्ध मंदिर मां महामाया में हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मां शैलपुत्री का पूजा अर्चना की।
मंदिर के पुजारी नंदलाल पांडे ने सभी भक्तों को चंदन वंदन करते हुए उन्हें चरणामृत के साथ प्रसाद वितरण किया । वही मां महामाया मंदिर में ही अनेकों अखंड दिप भगतों के लिए प्रज्वलित की गई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply