विधायक से दूर हुए ब्लॉक अध्यक्ष…अब समर्थकों के हैं निशाने पर
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 07 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। चिरिमिरी कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ अब विधायक समर्थकों ने एक तरह से मोर्चा ही खोल दिया है वहीं ऐसा केवल इसलिए विधायक समर्थक कर रहें हैं क्योंकि उन्हें विधायक से दूरी बना रहे ब्लॉक अध्यक्ष की छवि धूमिल करनी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष कश्यप जो अभी कुछ दिनों पहले तक विधायक के खास हुआ करते थे वहीं लगातार विधायक के साथ देखे जाते थे आजकल विधायक से दूरी बना चुके हैं और जबसे उन्होंने विधायक से दूरी बनाई है तभी से विधायक समर्थक कुछ लोग अब उनके विरुद्ध लगातार बयानबाजी कर उन्हें अपमानित करने से भी बाज नहीं आ रहें हैं,जबकि ऐसे विधायक समर्थकों को इस बात का जरा भी ख्याल नहीं है कि मामला भले ही आपसी दूरी का है लेकिन ब्लॉक अध्यक्ष फिलहाल पार्टी में ही बने हुए हैं वह भी ब्लॉक अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर।
कांग्रेस संगठन में अनुशासन का दिखता है आभाव
कोरिया जिले के कांग्रेस कमेटी संगठन में लगातार अनुशासन का आभाव देखा जाता आ रहा है, जिला कार्यकारणी का अपने ही ब्लॉक कमेटियों पर नियंत्रण नहीं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लोग खुद के ही पार्टी के पदाधिकारियों का विरोध खुलेआम करते प्रायः देखे जा सकते हैं वहीं कांग्रेस का वर्तमान संगठन सत्ता से तालमेल में ज्यादा विश्वास करता नजर आता है और उसकी वजह भी है कि वह सत्ताधारी नेताओं और उनके समर्थकों से जुड़कर रहने में ही भलाई समझते हैं जिससे सत्ता की नाराजगी न झेलनी पड़े और उनका अपना स्वार्थ पूरा होता रहे वहीं आम कार्यकर्ता या पार्टी का पाधिकारी भले ही सत्ताधारियों के समर्थकों के हाशिये पर रहे उनकी आलोचना व उनके धिक्कार सहता रहे इससे उन्हें कोई लेना देना भी नहीं।
ब्लॉक अध्यक्ष ने विधायक से बना ली है निर्णायक दूरी
चिरिमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने विधायक से निर्णायक दूरी बना ली है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब वह विधायक के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते, चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ मंच पर उनका समर्थन है जबकि विधायक सहित उनके समर्थकों की मंच से दूरी, बताया जाता है दूरी बनाने का कारण भी चिरिमिरी जिला मुख्यालय की मांग ही है क्योंकि विधायक स्वयं चिरिमिरी खास में जिला मुख्यालय बनाये जाने के मामले में सहमत नहीं हैं और ऐसी बातें करने वालों से वह नाराज रहते हैं।
विधायक समर्थकों का है बोलबाला,संगठन के मुंह पर ताला
चिरिमिरी में विधायक समर्थकों का ही बोलबाला है, समर्थक ही कांग्रेस हैं और पार्टी के कार्यकर्ता भी, आम पदाधिकारी व कार्यकर्ता किनारे हैं यह साफतौर से साबित भी हो चुका है, विधायक समर्थकों के अलावा शहर में न तो किसी कांग्रेसी को काम करने की आजादी है न कुछ बोलने की ही, कुल मिलाकर दो तीन लोगों के ही नियंत्रण में सभी निर्णय हैं,बाकी सभी मौन रहें यह निर्देश भी है।
सोसल मिडीया पर जारी है ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ तंज
विधायक समर्थक लगातार सोसल मिडीया पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के विरुद्ध तंज कसते नजर आ रहें हैं,चिरिमिरी में किसी भी मामले से उन्हें जोड़कर उनका अपमान करने से सोशल मीडिया पर विधायक समर्थक बाज नहीं आ रहे, वहीं ब्लॉक अध्यक्ष फिलहाल मौन हैं और लगातार अपने विरुद्ध अपनों के ही विरोध को सुन देख व पढ़ रहें हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष का है जबरदस्त जनाधार
चिरिमिरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का चिरिमिरी क्षेत्र में जबरदस्त जनाधार है वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं वहीं हर चुनाव में उनकी भूमिका पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होती है ऐसे में उनकी उपेक्षा पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है इसमें कोई दो राय नहीं।