अम्बिकापुर 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने 6 अक्टूबर को शहर के दो स्थान पर छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खेलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में से एक युवक दिल्ली से अंबिकापुर आकर एक होटल में रुक कर ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहा था। पुलिस ने दूसरे आरोपी के पास से 50 हजार रुपए नगर, मोबाइल व सट्टा पट्टा खिलाने का दस्तावेज जब्त किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सट्टा पट्टा खिलाने के मामले में कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार आईजी अजय यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले के मार्गदर्शन शहर में हो रहे अवैध सट्टा पट्टा की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व सीएसपी पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के चांदनी चौक स्थित मायापुर में व्यक्ति द्वारा आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा है। पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी पंकज अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल उम्र 30 वर्ष सदर रोड अंबिकापुर का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 50 हजार रुपए नगद व सट्टा खिलाने का दस्तावेज जप्त किया है।
