अम्बिकापुर@ सरगुजा संभाग के ट्रक मालिक संघ ने आरटीओ का किया घेराव

Share

अम्बिकापुर 06 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने अम्बिकापुर परिवहन कार्यालय का घेराव किया। वर्तमान समय में बकाया कर वसूली को लेकर परिवहन उड़नदस्ता दल द्वारा ट्रकों को जप्ति की कार्यवाही की जा रही है। जिसके विरोध में ट्रक मालिक संघ ने परिवहन कार्यालय जाकर मांग किए की जब केंद्र सरकार ने एक महीने तक का फिटनेश एवं परमिट का वैद्यता बढ़ा दिए हैं तो अभी एक महीने तक टेक्स बकाया राशि के कारण ट्रकों को नही रोका जाना चाहिए। ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया है कि उड़नदस्ता दल द्वारा ड्राइवरों के साथ मारपीट किया जा रहा है तथा ड्राइवरो के मोबाइल को भी उड़नदस्ता दल द्वारा लुट लिया जा रहा है जिसके कारण ट्रक मालिक आक्रोशित है। यह भी आरोप लगाया गया कि बालू लोड ट्रकों को एवं अन्य प्रांत के ट्रकों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जबकी अन्य प्रांत की गाड़ीयां ओवर लोड चल रही है। आज सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं उड़नदस्ता प्रभारी को बोल दिए हैं कि यदि हमे अब तंग किया जाता है तो हम सब उड़नदस्ता दल के चेक पोस्ट में सभी ट्रक मालिक धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी ट्रकों को परिवहन कार्यालय में खड़ा कर देंगे। आज ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रक मालिकों ने परिवहन कार्यालय में जम कर प्रदर्शन किया है। कार्यालय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री चुन्नु लाला देवांगन एवं उड़नदस्ता प्रभारी शेष नारायण ध्रुव मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply