अम्बिकापुर 05 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित “महाराजा अग्रसेन सेवा सदन” को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करवाने के सम्बन्ध में अग्रसेन सेवा समिति एवं अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिगण ने सरगुजा कलेक्टर से मुलाकात की एवं आवश्यक ज्ञापन-पत्र सौंपा 7 प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने सेवा सदन द्वारा की गयी सभी सेवाकार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं समाज सेवा के लिए उनके समर्पण के लिए धन्यवाद भी किया 7 गौरतलब है कि कोविड काल आने पर समिति ने स्वयं ही पहल की और (जनता कर्फ्यू) के दिन से ही सेवा सदन के भवन को कोविड बीमारी के आइसोलेशन सेंटर के रूप में उपयोग करने हेतु जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपा था 7 जिसे बाद में, जुलाई 2020 से 3 माह के लिए, लक्षणरहित कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन को कुछ शर्तों की लिखित सहमती के आधार पर पुनः दिया गया 7 उसके बाद अक्टूबर 2020 में सेवा सदन को कलेक्टर कार्यालय के द्वारा कोविड मरीजों के लिए चिकित्सकीय उपयोग हेतु अधिग्रहित कर लिया गया 7
प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर महोदय को सभी वस्तुस्थितियों से अवगत कराया और बताया कि सेवा सदन का उपयोग कभी भी कोविड मरीजों के इलाज के लिए नहीं किया गया एवं भवन के रख-रखाव में भी जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोताही बरती गयी, जिससे कि भवन की स्थिति दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है 7 वर्तमान में भी सेवा सदन में केवल सामान्य भर्ती मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है, जिसके कारण सम्पूर्ण संभाग के ग्रामीण इलाको से आने वाले गरीब एवं जरुरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन एवं आवास सुविधा के अभाव में अत्यंत ही नारकीय परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है 7 प्रतिनिधिमंडल में कलेक्टर को को अधीक्षक महोदय द्वारा समिति के पदाधिकरियों से किये गए दुर्व्यवहार एवं शांतिपूर्ण धरने की भी जानकारी दी एवं उन्हें यह भी बताया कि अधीक्षक महोदय को दिए गए ज्ञापन के जवाब में उनके द्वारा स्वयं ही यह स्वीकार किया गया है कि सेवा सदन का उपयोग सामान्य मरीजों (नॉन-कोविड) के इलाज के लिए ही किया जाता रहा है 7 कलेक्टर महोदय ने तत्काल अधीक्षक, जिला अस्पताल से दूरभाष पर चर्चा की एवं उन्हें सेवा सदन में भर्ती किये गए मरीजों को जिला अस्पताल भवन में स्थानांतरित करने हेतु व्यवस्था करने को कहा 7
