रामानुजगंज@ग्रामीणों ने 32 नग भैसा लोड ट्रक को किया विजय नगर चौकी के हवाले

Share

रामानुजगंज 05 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले में पशु तस्करी का मामला सामने आने के बाद भी संबंधित विभाग इसके प्रति सजग नहीं है अंततः अब जिले की जनता ने अपनी तत्परता दिखाते हुए पशु तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं। रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम विजयनगर चौकी के समीप ग्रामीणों में राजकुमार यादव जशवंत सिंह कृष्णा रवि पवन कश्यप अशर्फी यादव कृपा शंकर गुप्ता विमल दुबे लल्लु नागवंशी बाबूलाल यादव नरेस यादव नागेस्वर सिंह सत्यनारायण सिंह खरजु सिंह जगदीश यादव अनूप यादव मनोहर यादव महेस सिंह अभिषेक सिंह उमेश नागवंशी पुष्पेंद्र यादव गोरख यादव लालमोहन सिंह गनु रवि विकास यादव दिलीप सिंह तनोज सिंह अशर्फी सिंह माखन नागवंशी को सूचना मिली थी कि जिले के राजपुर से भैसा लोड करके एक ट्रक रामानुजगंज विजय नगर होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जा रही है सूचना पर उन्होंने रात्रि करीब 2:00 बजे के लगभग सड़क पर इंतजार करने लगे इतने में ही एक कंटेनर क्रमांक एच आर 55,8805 10 चक्का ट्रक में 32 नग भैंसा लोड था उपस्थित लोगों ने जब ड्राइवर से पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि मेरा नाम मोजाहिद पिता रोज मोहम्मद गोपालपुर तहसील राजपुर का रहने वाला हूं और उक्त माल को लेकर मै उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा हूं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना विजय नगर चौकी में लिखित रूप से देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। उक्त संबंध में चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे ने बताया कि छत्तीसगढ़ कुरुर्ता अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply