रायपुर@स्कूलों में 60 दिनों की छुट्टी की हुई घोषणा

Share


रायपुर, 05 अक्टूबर 2021 (ए)। राज्य सरकार ने 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए 60 दिन के अवकाश की घोषणा की है। इसमें दशहरा, दीवाली, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां शामिल हैं। लोक शिक्षण संचलनालय के आयुक्त ने निर्देश जारी कर दिया है।
(1) देशहरा अवकाश -दिनांक 13/10/2021 से 10/10/2021 तक कुल 4 दिन
(2) दीपावली अवकाश दिनांक 2/1/2021 से 06/11/2021 तक कुल 5 दिन
(3) शीतकालीन अवकाश दिनांक 24/12/2021 से 28/12/2021 तक कुल 5 दिन
(4) ग्रीष्मकालीन अवकाश -दिनांक 01/05/2022 से 15/06/2022 तक कुल 46 दिन


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply