खड़गवां@ग्रामपंचायतों में ठेकेदार करा रहे निर्माण कार्य,गुणवत्ता की हो रही अनदेखी

Share

  • राजेन्द्र शर्मा-

खड़गवां 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के खड़गवां विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडीडीह खड़गवां जनपद पंचायत से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर में कथित ठेकेदारी से कराए गए हाट बाजार हेतु चबुतरा निर्माण कार्य 20 नग का निर्माण कार्य पूर्णत: घटिया निर्माण कराया गया है, हाट बाजार चबुतरा जगह जगह दरारें पड़ गई है फर्श जगह जगह फट गया है इन निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा इन दिनों मलाई काट रहे है निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत है और वो भी सिर्फ नाम देखने को मिलता है काम तो पूरा कथित ठेकेदार कर रहे है। कथित ठेकेदार के लिए निर्माण कार्यो के गुणवत्ता और सही मापदण्ड में कार्य कराना कोई मायने नही रखता इन्हें तो बस जस तस कार्य पूर्ण कर मलाई काटने से मतलब होता है यही कारण है कि कई जन हित के निर्माण कार्य र्भ्ष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है । पोडीडीह हाट बाजार का चबूतरा समय सीमा से पहले ही जर्जर हो रहा है जबकि इसकी लागत 12.05 लाख रुपए है महज एक वर्ष में ही लाखों की लागत का हाट बाजार चबुतरा जर्जर हो गया है।
इस गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य का सीधा असर सरकार की धन राशि पर पड़ता है। चाहे वह केंद्र सरकार का बजट हो या राज्य सरकार का ।पोडीडीह ग्राम पंचायत का कुछ ऐसा ही हाल प्रकाश में आया है जहाँ कथिक ठेकेदार के हांथो में निर्माण कार्य का कार्यभार और एजेंसी सिर्फ नाम मात्र की है। यहाँ हाट बाजार में 20 नग चबूतरे मनरेगा के तहत एवं 15 वहां वित्त की राशि से निर्माण कार्य कराए गए है जिसमे गुणवत्ता नाम मात्र की नजर नहीं आ रही है। चबूतरा निर्माण में जिस गिट्टी का उपयोग होना चाहिए उसे दरकिनार करते हुए पास के एरिया से मजदुरो द्वारा तोड़े हुए गिट्टी का उपयोग किया गया है जो निम्न मलिटी का है । ऐसे में निर्माण कार्य कितने दिन टिकेगा ये कह पाना मुश्किल है लेकिन कथिक ठेकेदार का जरूर इन निर्माण कार्यो से जेब मे मोटी जमा हुई है। इस हाट बाजार चबुतरा निर्माण की देखरेख करने वाले तकनीकी सहायक के द्वारा कार्यालय में बैठे कर मूल्यांकन और सत्यापन किया जा रहा है जिससे इस तरह गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य इस विकास खंड में हो रहा है कोई भी संबंधित अधिकारी निमार्ण कार्यों का निरीक्षण नहीं करते हैं। इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मैंने निर्माण एजेंसी को सुधारने के लिए कहा है और मैं निरीक्षण करता हूं।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply