वाड्रफ नगर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड के ग्राम परस डीहा में कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केअवतरण दिवस के पावन अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल भवन की साफ-सफाई भवन के प्रांगण में लगे पौधों की निंदाई -गुड़ाई की गई व प्रांगण को साफ-सुथरा किया गया तत्पश्चात गांधी जीके चित्र पर फूल माला अर्पित कर बड़े नम्रता के साथ महापुरुष को याद कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष महोदय जे पी पटेल के द्वारा गांधी जी के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया व उनके तीन सिद्धांत बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो ,बुरा मत सुनो पर प्रकाश डाला गया अध्यक्ष महोदय के द्वारा अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा एवं अपने समाज व राष्ट्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने की प्रेरणा दी गई वर्तमान में पूरा विश्व हिंसा की प्रवृत्ति से जूझ रहा है निश्चित रूप से हमें गांधी जी के आदर्श वाक्य अहिंसा परमो धमर्: को आत्मसात करने की आवश्यकता है अंत में कार्यक्रम के समापन की घोषणा उपाध्यक्ष दुर्योधन पटेल के द्वारा आभार प्रकट कर किया गया आज के कार्यक्रम में उपस्थित एवं श्रमदान करने वालों में जे पी पटेल, दुर्योधन पटेल, प्रतोष चंदेल ,जितेंद्र पटेल, रोहित पटेल ,भोलेनाथ पटेल, हिरेश पटेल, हरेराम पटेल, सुग्रीव पटेल, अनीश पटेल ,श्याम कार्तिक पटेल ,रामानंद पटेल ,शिव कांत पटेल ,सुजीत पटेल सहित दर्जनों सजातीय बंधुओं का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …