गांधी जयंती पर जिलेभर के शिक्षकों की उपस्थिति में नगरपालिका बैकुंठपुर के सामने हुई आमसभा
बैकु΄ठपुर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया ने प्रांतीय निकाय के आह्वान पर जिला मुख्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी मांगों को शासन की तरफ से शेष रह गई वेतन भत्तों सहित पुरानी पेंशन मामले की विसंगति को लेकर धरना दिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शिक्षाकर्मियों का संविलियन पश्चात बना संघ है व यह संघ शिक्षाकर्मियों के संविलियन उपरांत शेष रह गई विसंगतियों व पुरानी पेंशन की मांग को लेकर फिलहाल नए नाम से अपने संवर्ग साथियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाला संघ है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय द्वारा अपने संवर्ग साथियों की शासन की तरफ से संविलियन के दौरान शेष रह गई विसंगतियों व पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को आयोजित यह प्रदेश स्तरीय आह्वान था,और प्रदेश के प्रत्येक जिले में यह आयोजन किया भी गया। बैकुंठपुर में गांधी उद्यान में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और उद्यान की साफ सफाई कर 2 अक्टूबर के आह्वान को सफल बनाने जिलेभर के शिक्षकों ने नगरपालिका बैकुंठपुर के सामने स्थित सभा स्थल का रुख किया वहीं सभा स्थल पहुंचकर सभी उपस्थित शिक्षक संघ के लोगों का उद्बोधन जारी हुआ।
उदय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरिया
संविलियन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार को धन्यवाद देते हुए जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम शिक्षक हैं और 23 सालों से अनवरत संघर्षरत हैं,शिक्षक के कार्य सहित अन्य सभी तरह के शासकीय दायित्वों का हम शिक्षक ही निर्वहन कर रहें हैं और पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहें हैं,सरकार को शिक्षकों के हित मामलों में अनदेखी नहीं करनी चाहिए व जल्द ही शिक्षकों के वेतन विसंगति मामलों का निराकरण करना चाहिए, सरकार के पास अभी भी विचार करने का समय है और वह चाहे तो संविलियन उपरांत शेष रह गई विसंगति दूर कर सकती है। पुरानी पेंशन भी प्रमुख मांग है शिक्षकों की और जिसे सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में उल्लेखित किया हुआ है उसे पूरा करना चाहिए। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार पुरानी पेंशन जारी रखे हुए है और अपने राज्य के कर्मचारियों को उसका लाभ दे रही है इसलिए सरकार यहां भी लागू कर सकती है इसमें हिल हवाला करना गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार समय रहते मांगो की पूर्ति पर जल्द घ्यान देकर पुरानी पेंशन लागू करे सभा को शिव कुमार यादव, महेश शिवहरे, राजीव मण्डल सहित महिला शिक्षकों ने अपना उद्बोधन दिया। आमसभा में मंच संचालन प्रदेश संगठन सचिव अशोक लाल कुर्रे ने किया।
रामजूठन साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक सोनहत
ने अपने उद्बोधन में सरकार से अपने संवर्ग हित की मांग को रखते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश की सरकार में शामिल लोग विपक्ष में रहने के दौरान हमारी मांगो के समर्थन में लगातार धरना स्थलों पर आकर हमारी मांगो को समर्थन दिया करते थे वहीं वह यह भी कहा करते थे कि हमारी सरकार बनते ही आपकी मांग पूरी कर दी जाएगी वहीं सरकार बनते ही वह भूल गए अपना वादा, उन्हें उन्ही का वादा याद दिलाने हम फिर से आंदोलन को बाध्य हैं जिसका उद्देश्य उनको उनका ही किया वादा याद दिलाना है।
रूपेश कुमार सिंह अध्यक्ष ब्लॉक छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
ने कहा कि पूर्व की सरकार ने भले ही 15 साल बाद खुद संविलियन को 15 साल तक असंभव कहने के बावजूद 15 वें साल संविलियन को शिक्षाकर्मियों के लिए संभव किया जिसके लिए पूर्व की सरकार के प्रति धन्यवाद रहेगा वहीं वर्तमान सरकार को चुनावी जन घोषणा पत्र में यह वादा करते हुए की पुरानी पेंशन व क्रमोन्नति दिया जाएगा लिखकर और आस्वासन देकर आये हुए 3 साल होने को हैं और अभी तक उस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है यह चिंता का विषय है और यही अब शिक्षकों के लिए आंदोलन को बाध्यता भी बन रही है।
प्रमोद पाण्डेय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष खड़गवां
ब्लॉक अध्यक्ष खड़गवां प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि सरकार अपना वादा याद करे व वादा अनुसार जल्द पुरानी पेंशन लागू करे,जनघोषणा पत्र पर भरोसा हमने भी किया है और अब उसमें विलम्ब करना गलत है।
अली अहमद उपाध्यक्ष जिला छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
सरकार ने सभी को इस तरह बांट दिया है की आज एक ही जगह एक ही काम कर रहे लोग कई शासकीय लाभ मामले में एक नहीं हैं, वेतन सहित कई भत्तों व उनके भुगतान का मामला ऐसा उलझनों वाला है कि इसमें एकरूपता शायद ही कभी आ सके, सरकार कुछ देने की बजाय आपस मे बांटकर उलझा कर राजनीति कर रही है वहीं जो याचक है उसे कुछ देने की बजाए जो कुछ नहीं मांग रहा उसी को देने तत्तपर नजर आ रही है।
अभय तिवारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक मनेंद्रगढ़
सरकार हमें सम्पूर्ण सेवा का लाभ प्रदान करे,हमारे 2018 के पूर्व की सेवा सरकार ने शून्य कर दी है जो गलत है हमे हमारी पुरानी सेवा का लाभ जोड़कर मिलना चाहिए इसलिए सरकार अपना वादा पूरा करे व जनघोषणा पत्र का वादा पूरा करे।
नगर निरीक्षक ने निजात नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य साझा किया
शिक्षकों के मंच पर बैकुंठपुर कोतवाली थाने के नगर निरिक्षक सचिन सिंह भी उपस्थित हुए और जिलेभर के शिक्षकों के बीच पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह द्वारा जारी निजात नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य साझा करते हुए मेडिकल नशे के विरुद्ध समाज को जागरूक करने पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने अपील किया।