रामानुजगंज@नगर पंचायत में गांधी जयंती पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Share

रामानुजगंज 02 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। आजादी का अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आज नगर पंचायत के द्वारा सुबह से ही विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रातः काल मे नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा गाँधी चौक में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया वही दोपहर में मांगलिक भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल वरिष्ठ नागरिक सुभाष जैसवाल सहित वार्ड पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता मित्रो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां नगर के सभी स्वच्छता दीदीयों सहित सभी स्वच्छता कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के सबसे पुरानी नगर पंचायतों में से एक है आज हम सब को आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रामानुजगंज शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कदम से कदम मिलाकर एक साथ चलने एवं राष्ट्रहित में अपने अपने दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। नगर पंचायत की जनसंख्या एवं छेत्रफल में लगातार वृद्धि हुआ है किंतु संसाधन में इजाफा नही हो सका है , सीमित संसाधनो में भी हम सब नगर को स्वच्छ सुंदर बनाये रखने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने मैं हर संभव सहयोग करने की बात कही। नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक एक्का ने नगर वासियों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि पूरा नगर पंचायत परिवार नगर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष सजग है आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष उषा गुप्ता,ललिता कश्यप, पार्षद राजेश सोनी, विजय रावत,मुकेश जैसवाल,उमेश सिंह गहरवार,कौशल जयसवाल , सनोज दास अनूप कश्यप ,अशोक केशरी, अजय केशरी, उपयंत्री विनोद यादव, अजय गुप्ता, जगदीश, जगरनाथ गुप्ता, विनोद केशरी सहित सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन सीएमओ दीपक एक्का ने किया। स्वच्छता संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत रछित 12 वी वाहिनी एवं प्रगति वन महिला स्वयं सहायता समूह को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।नगर पंचायत द्वारा दिये जा रहे सम्मान को प्राप्त करने के लिए सहायक सेनानी एवं कम्पनी कमांडर 12 वी वाहिनि खुद उपस्थित रहे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई मांगलिक भवन में आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह के दौरान नगर पंचायत के डोर टू डोर कार्य में लगे प्रगति 1 महिला स्वयं सहायता समूह के प्रभारी विनोद केसरी अध्यक्ष लाखों पूरी सचिव सरस्वती ठाकुर के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा गोबर से बनाए जा रहे कई उत्पाद, दीपक, वर्मी कम्पोस्ट खाद के साथ साथ कचरे से बना चटाई गुलदस्ता पावदान सहित अन्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने खूब सराहा। पौधा का भी किया गया वितरण आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों की कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नगर पंचायत के द्वारा पौधा का भी वितरण किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं नगर को हम हरा भरा बनाने के लिए नगर पंचायत परिवार लगातार प्रयासरत है आप सभी के सहयोग से हरियर रामानुजगंज बनाने का प्रयास सफल हो सकेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ सर्व आदिवासी समाज ने अपने अधिकारों की रखी मांग

Share -संवाददाता-कोरबा,05 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सेवक राम मरावी की अध्यक्षता …

Leave a Reply