जन्मदिवस मनाने पहुंचे पूर्व विधायक से उलझ पड़ा एक कांग्रेसी,चिरिमिरी समर्थकों के बुलावे पर पहुँचे थे पूर्व विधायक
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 02 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के चिरिमिरी नगर निगम क्षेत्र के गेल्हापानी क्षेत्र में अजीब तरह की एक घटना सामने आई है जिसका वीडियो लगातार सोसल मिडीया पर जारी भी हो रहा है वहीं वीडियो भी कांग्रेस के ही लोगों द्वारा जारी कर यह बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता को पूर्व विधायक की उपस्थिति में मारा गया वहीं उसके साथ गालीगलौज भी किया गया है जिससे उसे भारी चोट पहुंची है। जबकि जारी वीडियो को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूर्व विधायक अपने समर्थकों के बीच अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे थे और उसी दौरान यह युवक जिसे पीçड़त बताया जा रहा है पहुंचता है और बेवजह की हुज्जत करने की कोशिश कर रहा है वहीं पूर्व विधायक के समर्थक उसे समझाने की भी कोशिश करते वीडियो में नजर और सुनाई भी दे रहें हैं और पूर्व विधायक को भी उसकी बातों पर तवज्जो नहीं देने की बात कह रहें हैं, वीडियो में यह भी सपष्ट परिलक्षित हो रहा है कि वह युवक जिसे कांग्रेस का नेता बताकर उसे पीçड़त भी बताया जा रहा है हांथ में कुछ लेकर आवेशित हो रहा है और सामने से उलझने की पूरी कोशिश कर रहा है। वीडियो में मारपीट की तो स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन वही युवक जब अपनी शिकायत कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचकर पूर्व विधायक के विरुद्ध व उनके समर्थकों के विरुद्ध कर रहा है जिसकी भी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई है में वह खुद को पीçड़त बताकर अपने साथ मारपीट की बात कहते हुए फफक फफक कर रोता हुआ नजर आ रहा है।
क्या है पूरा मामला- बताया जा रहा है कि मनेंद्रगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का कल जन्मदिन था और वह अपने विधानसभा के प्रत्येक उस जगह जाकर अपना जन्मदिन मना रहे थे जहां भी उनके समर्थक मौजूद हैं, श्याम बिहारी जायसवाल चिरिमिरी क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और यह इस बात से भी साबित होता है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे चिरिमिरी में कई जगह कार्यक्रम आयोजित थे, पूर्व विधायक लगातार प्रत्येक क्षेत्र में जाकर जन्मदिन मनाते हुए शाम के समय समर्थकों के बुलावे पर गेल्हापानी पहुंचे और अभी उनका स्वागत हो ही रहा था कि एक युवक हांथ में कुछ लिए हुए भाजपाइयों के बीच कार्यक्रम में पहुंच गया और बिजली कटी होने की बात कहकर पूर्व विधायक व उनके समर्थकों से हुज्जतबाजी करने लगा,हुज्जतबाजी और वाद विवाद की लगभग वीडियो जो सोसल मिडीया पर जारी की गई है उसमें उक्त युवक ही साफतौर पर गलत नजर आ रहा है।
सरकार कांग्रेस की बिजली समस्या के लिए भाजपा के पूर्व विधायक पर आरोप
पूरे मामले में जो बात सामने आ रही है वह यह है कि उक्त युवक जिसे कांग्रेस नेता बताकर पीçड़त बताया जा रहा है वह खुद पूर्व भाजपा विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम में जा धमका और वहां बिजली नहीं होने की बात कहकर विधायक समर्थकों से हुज्जतबाजी करने लगा और इसी दौरान वह झूमाझटकी पर भी खुद उतारू हो गया जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और बिजली की समस्या का समाधान भी उसे कांग्रेस विधायक के सहयोग से कराने में मदद मिल सकती है।
सच को झूठ बताने गढ़ी गई कहानी
कुछ वहीं उपस्थित लोगों का कहना है कि फिलहाल सरकार कांग्रेस की है और उक्त युवक कांग्रेस नेता का भाई भी है वह सत्ता के नशे में पूर्व भाजपा विधायक के कार्यक्रम में बेवजह आ धमका और हुज्जत करने लगा जो कि गलत था उसी हुज्जत का विरोध करने पर वह मारपीट को उतारू हो गया, समझाइस देने पर वह और आक्रोशित होता गया ,जबकि खुद गलत होकर खुद थाने जाकर खुद को पीçड़त बता रहा है। कांग्रेस के ही वरिष्ठ लोगों को ऐसे लोगों का साथ देने से पहले विचार जरूर करना चाहिए को कहीं इसका दुष्प्रभाव न पड़ने लगे क्योंकि यह पार्टी की छवि के लिए भी सही नहीं कहा जा सकता।