Breaking News

बैकु΄ठपुर@भाजपा नेता ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखा निवेदन पत्र

Share

बैकु΄ठपुर 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पटना में साप्ताहिक बंदी के दिन होटलों को खोलने की अनुमति देने के संदर्भ में भाजपा नेता पटना बाजार पारा निवासी अखिलेश गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखकर निवेदन किया है।
अपने पत्र में भाजपा नेता ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का ध्यान यह कहकर आकृष्ट कराया है कि पटना ग्राम में साप्ताहिक बंदी गुरुवार के दिन की जाती है वहीं इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व बैकुंठपुर से ही आदेश जारी किया गया है वहीं पटना ग्राम में ही उप तहसील सहित बिजली विभाग का उपयंत्री कार्यालय, कई बैंक व राजस्व विभाग के ही राजस्व निरीक्षक का कार्यालय होने की वजह से प्रतिदिन यहां दूर दूर से लोग अपने अपने कामों के कारण पहुंचते हैं वहीं पटना ग्राम यातायात की दृष्टि से भी मुख्य राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित है जिससे यहां से लोग बसों में व रेल मार्ग का भी स्टेशन होने की वजह से उसमे यात्रा करने पहुंचते हैं ऐसे में होटल व्यवसाय को बंद किये जाने से बाहर से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,पटना ग्राम में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है और यहाँ भी मरीजों के साथ आये सहायक मरीजों की देखभाल के लिए रुकते हैं और उन्हें भी बंदी की वजह से होटलों के बंन्द रहने के कारण जलपान की दिक्कत होती है ऐसे में साप्ताहिक बंदी के दिन कम से कम होटल व्यवसाय को जारी रखने देने का आदेश जरूरी हो जाता है क्योंकि होटलों के खुले रहने की वजह से जलपान की दिक्कत बाहर से आने वालों को नहीं होगी। भाजपा नेता ने पटना ग्राम में गुरुवार के दिन साप्ताहिक बंदी को होटलों के लिए लागू नहीं किये जाने को लेकर निवेदन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से निवेदन किया है कि कम से कम होटल व्यवसाय जारी रखा जाए।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply