रामानुजगंज 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ स्तरीय कमेटी के गठन को लेकर प्रदेश सचिव एवं रामानुजगंज सावरी विधानसभा के बूथ प्रबंधन समिति प्रभारी श्रीमती नीति सिंह ने जिलेभर के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने बुथ कमेटी कहा की हर बूथ पर सियान जवान व महिलाओं की कमेटी जल्द से जल्द बनाई जाए जिसके आधार पर कार्यकर्ताओं को जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारीयों की सक्रियता से बूथ स्तरीय कमेटियों का गठन पूर्ण किया जा सके। पुराने कार्यकर्ताओं ने जिन्होंने संघर्ष के दिनों में सहभागिता निभाई है इनके अलावा नए साथियों को जोड़ कर कमेटियां तैयार करने के पश्चात सूची यथाशीघ्र प्रदेश कार्यालय तक भेज दी जाएं। जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा की बूथ स्तरीय कमेटियों के गठन आगामी चुनाव को देखते हुए यथाशीघ्र की जाए ताकि आने वाले समय में बूथ स्तरीय कमेटी के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं द्वारा संपर्क किया जा सके और कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाय। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिहर यादव ने कहा के कार्यकर्ताओं के अंदर बढ़ रही निराशा बूथ कमेटियों के गठन में बाधा बन रही है और सब कार्यकर्ताओं को महत्व मिले गैरों को महत्त्व मिलने से अपनों के बीच दर्द बढ़ रहा है यह स्थिति समाप्त होनी चाहिए। उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस वर्चुअल बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों में कुसमी से हरीश मिश्रा,चांदो से मोहम्मदअब्दुल्ला, बलरामपुर से रिपुजीत सिंह,राजपुर से सुनील सिंह, रामानुजगंज से श्रीमती मधु गुप्ता रघुनाथ नगर से अशोक जयसवाल शंकरगढ़ से विजय पैकरा, रामचंद्रपुर से यासमीन,ने वर्चुअल बैठक में अपने-अपने विचार रखे। जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा बूथ लेवल कमेटियों के गठन को लेकर अतिशीघ्र सामान्य बैठक भी की जाएगी ताकि जल्द से जल्द कमेटियां गठित कर सूची भेजी जा सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …