अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। मुख्य नगर पालिका अधिकारी व एक अखबार के संपादक के साथ 21 सितंबर की रात को रास्ता रोककर गाली गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया था। आरोपियों द्वारा इनके कार को बीच सड़क पर रोक कर शासकीय काम में व्यवधान उत्पन्न किया गया है। नगर पालिका अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट बलरामपुर कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने नामजद व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुमित कुमार गुप्ता पिता मुन्दीका प्रसाद गुप्ता जाति उम्र 31 वर्ष साकिन नगर पालिका परिषद बलरामपुर 21 सितंबर को सुमित कुमार अपने दोस्त शुभंाकुर पाण्डेय जो अम्बिकापुर से आए थे। रात्रि करीब 8 बजे में अपने दोस्त शुभांकुर पाण्डेय जो एक अखबार के संपादक है, उन्हीं की गाड़ी में बैठकर में अपने मर्टर जा रहा था कि नगर पालिका परिषद से निकलने के बाद मेन रोड में प्रवीण गुप्ता, गोविन्द राम, संजीत सिंह, विनय यादव, राकेश सिंह, अमित गुला शंकर पासी, रोशन चौरसिया, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप सोनी, बसत सिंह, रिकी गुप्ता अन्य 8-10 लोग कार के सामने खड़े होकर रास्ता रोक दिये और बोलने लगे कि तुम गाड़ी में भरकर आफिस की फाईल ले जा रहे हो तुम्हारी गाड़ी की तलासी लेना है बोलने लगे और गाड़ी रोक दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट भी शुरू कर दी। सुमित ने इसकी रिपोर्ट बलरामपुर कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 353, 332, 341, 451,294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
प्रतापपुर@गोरहाडांड़ इलाके के जंगल में नर हाथी का शव मिला
Share इलाके में मानव-हाथी संघर्ष की बढ़ रही हैं घटनाएं -सोनू कश्यप-प्रतापपुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। …