???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

पशु चोरी क ा इल्जाम लगाते हुए आरोपियों ने की बेदम पिटाई

Share

रामानुजगंज 29 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम गरगोड़ी के लिए विजय नगर निवासी सरदार अहमद अपने निजी काम से गए हुए थे। दूसरे दिन भोर में अपने गृह ग्राम लौट रहे थे कि ग्रामीणों ने उनके ऊपर पशु चोरी का इल्जाम लगाते हुए इतनी बेरहमी से मारपीट की कि उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उनका इलाज जिला हॉस्पिटल अंबिकापुर में चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयनगर निवासी सरदार अहमद/म.अब्दुल मजीद अपने निजी काम से गड़गोड़ी गए हुए थे और सुबह लौटते समय ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पशु तस्करी का इल्जाम लगाते हुए 10 से 12 लोगों ने इतना मारपीट किया कि उनके सिर में लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से मारते हुए लहूलुहान कर दिया गया सिर के हिस्से में तीन जगहों पर बहुत जबरदस्त छोटे लगी है वही दाहिने हाथ की कलाई में फैख्र होने के साथ दो अंगुली भी टूट गई है उनके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा बाकी नहीं रहा जहां लोगों ने वार नहीं किया। सिर से अधिक खून गिरने के कारण ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे सूचना मिलने पर उनके सगे संबंधियों के द्वारा बलरामपुर जिले के कई हॉस्पिटलों में इलाज के लिए उनको ले जाया गया लेकिन गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया तत्पश्चात उन्हें अंबिकापुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके सर में 21 टाका
लगाया है। इधर त्रिकुंडा थाने में प्रार्थी सरदार अहमद के रिपोर्ट पर पुलिस ने रामपाल जगदेव पाल कन्हाई पाल एवं सोनू गुप्ता सहित 9 से 10 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 149 294 506 323 341 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है उक्त आरोपियों का अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एनएसयूआई ने कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

उक्त घटना के संबंध में बलरामपुर जिला संयोजक नदीम रजा एवं विधानसभा उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित अब्दुल मतीन ज्याउल अंसारी साबिर अंसारी मो0अली युवा साथीयो ने त्रिकुंडा थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग पर थाना प्रभारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply