अम्बिकापुर 29 सितम्बर 2021(घटती-घटना)। सरगुजा रेंज आईजी अजय कुमार यादव द्वारा अनियमित वित्तीय कंपनियों साई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी, साई प्रकाश डेवेलपमेंट प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी, एवं साई प्रसाद फूड्स लिमिटेड कंपनियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के विवेचकों की समीक्षा बैठक ली गई।
आईजी अजय कुमार यादव द्वारा निर्देश दिया गया की शेष आरोपियों के गिरफ्तारी, अभियुक्तों के चल-अचल संपत्तियों के चिन्हाकन तथा कुर्की की कार्यवाही हेतु सक्षम प्राधिकारी को अंतरिम आदेश हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने बावत् निर्देशित किया गया है। उक्त कंपनियों के विरुद्ध कुल 9 प्रकरण सरगुजा, महासमुंद तथा कांकेर जिले में अपराध पंजीबद्ध है। इस संबंध में सरगुजा रेंज के आईजी के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई है। आईजी द्वारा टीम सदस्यों को सख्त निर्देशित किया गया कि ऐसे मामलों में प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र कार्यवाही करें। समीक्षा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजपुर हरीश राठौर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ ध्रुवेश जायसवाल एवं संबंधित थाना प्रभारी सदस्य उपस्थित रहे।
