कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दी रेबीज की वैक्सीन

Share


दो महीने पहले एक महिला को एक ही समय में कोरोना वैक्सीन के तीन शॉट दिए थे


ठाणे , 28 सितम्बर 2021 (ए)। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की जगह रेबीज का टीका लगाया दिया गया। जबकि अतकोनेश्वर नगर इलाके में कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जा रहा था। घटना के बाद मेयर नरेश म्हस्के ने मंगलवार दोपहर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इसी को देखते हुए नगर पालिका ने डॉक्टर और नर्स को सस्पेंड कर दिया है।ठाणे नगर निगम पिछले कुछ महीनों से किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। दो महीने पहले एक महिला को एक ही समय में कोरोना वैक्सीन के तीन शॉट दिए गए थे। उसके बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि एक वरिष्ठ नागरिक ने दूसरा टीका नहीं लिया है। जबकि दूसरा टीका लग गया है। भाजपा ने टीकाकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर पालिका की भी आलोचना की थी।
इस बीच जहां ये घटनाएं ताजा हैं। वहीं एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो सभी के लिए शॉक है। अतकोनेश्वर नगर इलाके में नगर निगम के कोरोना टीकाकरण केंद्र में एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की जगह रेबीज का टीका लगाया गया।
इस बात की जानकारी मेयर नरेश म्हस्के को जैसे ही लगी तो उन्होंने मंगलवार को अपने कक्षों में नगर निगम अधिकारियों की बैठक की और कड़ी कार्रवाई की। इस तरह की लगातार घटनाओं के चलते नगर पालिका को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।इसलिए उन्होंने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अपर आयुक्त संदीप मालवी ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से डॉक्टरों और नर्सों को निलंबित कर दिया गया है। जिस व्यक्ति को रेबीज का टीका लगाया गया है। नगर पालिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply