एनएच की दुर्दशा के खिलाफ युंका ने खोला मोर्चा,गढ्ढे में मिट्टी भरने आए एनएच अमले को भगाया

Share


चार दिन का अल्टीमेटम,करेंगे रायपुर मुख्यालय का घेराव

अम्बिकापुर 28 सितम्बर 2021(घटती-घटना)। सड़कों की दुर्दशा से नाराज युवक कांग्रेस ने एनएच और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दोपहिया सवार युवती की मौत के बाद आज मिट्टी लेकर गड्ढा भरने पहुंचे एनएच के अमले को भगा दिया। युवक कांग्रेस ने कलक्टर को ज्ञापन सौंप चार दिन में सड़क और चैराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल सुधारने का अल्टीमेटम दिया है। अम्बेडकर चौक में सोमवार की दोपहर गड्ढों से भरी सड़क पर गलत दिशा से ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल सवार युवती की मौत हो गयी थी। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग का अमला उन गड्ढों में गिट्टी, डामर की बजाए मिट्टी भर रहा था। इस बात की जानकारी मिलते ही युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विकल झा, विधानसभा अध्यक्ष आलोक सिंह, महामंत्री निक्की खान, नीतीश चौरसिया ने मौके पर जाकर काम रोक दिया। हंगामे के बाद एनएच के अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल मिट्टी की जगह हार्ड जीएसबी मटेरियल से गड्ढे भरने और चार दिन में अंबेडकर चौक पर डामरीकरण के लिखित आश्वासन दिया है। युवक कांग्रेसियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लोक निर्माणविभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क विकास निगम के समन्वय से शहर की सड़कों में जरूरत के अनुसार डामरीकरण और पैच रिपेयरिंग कराने, अम्बेडकर चौक सहित सभी चौक चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल को तत्काल चालू करने, बीच चौक में स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को सम्मान किनारे स्थापित करने की मांग की।कलक्टर ने इस पर तत्काल पहल करने का भरोसा दिलाया है। युंका कार्यकारी जिलाअध्यक्ष विकल झा ने कहा है कि चार दिनों में अम्बेडकर चौक सहित शहर से होकर गुजरने वाले एनएच का सुधार शुरू नहीं हुआ तो रायपुर स्थित एनएच के मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान उत्तम राजवाड़े, सतीश त्रिपाठी, संजू गुप्ता,रजनीश सिंह, कमलकांत सेन,राजा तिवारी, राजन सिंह, शुभम जायसवाल, विकाश केशरी, हिमांशु अग्रवाल, आकाश अग्रहरि, आशीष जायसवाल, प्रिंस जायसवाल, शुभम वर्मा, मिथुन सिंह, दिव्यांश केशरी, राहुल नॉक्स सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply