सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद,अभाविप ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया,अंबिकापुर में हो रहे लगातार सड़क दुर्घटना को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय अंबेडकर चौक में जिला प्रशासन के खिलाफ लंबे समय तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया,
अभाविप अंबिकापुर के नगर मंत्री अविनाश मंडल द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि अंबिकापुर में लगातार सड़क दुर्घटना का मामला सामने आ रहा है, अभी पूर्व दिन में ही अंबेडकर चौक में एक छात्रा बहन का सड़क दुर्घटना के कारण निधन हो गया, जो बहुत दुर्भाग्य का विषय है, इसका मुख्य कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं ,गड्ढों को बस नाम मात्र के लिए मरम्मत किया जाता है, जो सिर्फ कुछ समय ही टिकता है, ट्रैफिक लाइट लंबे समय से सिर्फ प्रदर्शनी के जैसे लगाई हुई है ,जो कोई उपयोग में नहीं है, जिससे समस्त नगर वासियों में जिला प्रशासन को लेकर भारी आक्रोश की भावना है ,इन विषयों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द गड्ढों की मरम्मत व ट्रैफिक लाइट शुरू करने का एसडीएम सर के द्वारा आश्वासन दिया गया, विरोध प्रदर्शन के समय प्रमुख रूप से विभाग संयोजक निखिल मरावी ,जिला संयोजक सूर्यकांत सिंह, नगर मंत्री अविनाश मंडल ,जिला एस एफ डी प्रमुख आनंद यादव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश नाग, नगर सह मंत्री यशराज सिंह, नगर सह मंत्री अजय राजवाड़े, राहुल नागवंशी, अभिषेक कुशवाहा, राहुल सिंह ,अमन प्रजापति, शिवम उपाध्याय, रोहन मंडल ,अविनाश गुप्ता ,ओम पांडे ,धीरेंद्र ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply