अमृत मिशन योजना के तहत नए कनेक्शन धारियों को ही मिल पाया पानी
अम्बिकापुर 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर नगर निगम द्वारा अचानक पानी की सप्लाई बंद कर दिए जाने से हड़कंप मच गया। लोग सुबह से ही पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे। निगम द्वारा अमृत मिशन के तहत पानी सप्लाई करने व नए कनेक्शन धारियों को ही पानी सप्लाई किए जाने की बात को लेकर अचानक पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी। इससे जो पुराने कनेक्शन धारी थे उन्हें रविवार शाम से ही पानी की सप्लाई नहीं की गई। जबकि अंबिकापुर स्थित नामनाकला में अभी भी दर्जनों ऐसे हितग्राही हैं जो अमृत मिशन के तहत नए कनेक्शन नहीं करा पाए हैं। पुराने कनेक्शन धारियों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
गौरतलब है कि अंबिकापुर नगर निगम द्वारा शहर में जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए अमृत मिशन योजना के तहत उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर दी गई है। पाइप लाइन का काम भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है। अब लोगों को अमृत मिशन योजना के तहत पानी की घर-घर सप्लाई की जाएगी। इसके लिए लोगों को नए कनेक्शन लेना पड़ेगा। शहर के नमनकाला मैं अभी भी लगभग दर्जनों ऐसे हितग्राही हैं जो नए कनेक्शन नहीं लिया है। इसी बीच अचानक रविवार शाम से नगर निगम द्वारा नमनाकला पानी टंकी से पुराने कनेक्शन धारियों के लिए पानी की सप्लाई बंद करा दी गई। पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों के बीच हाहाकार मच गया। लोग सुबह से ही पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।
नए कनेक्शन धारियों को भी हुई परेशानी
जो नए कनेक्शन धारी हैं उन्हें अमृत मिशन योजना के तहत पानी की सप्लाई तो की गई पर पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध हो पाया। कई नालों में गंदा पानी आया। वह पीने योग्य नहीं था। इस स्थिति में नए कनेक्शन धारी भी पानी के लिए परेशान रहे। सोमवार की सुबह पानी सप्लाई नहीं किए जाने से लोग परेशान हो गए और लोगों ने मोबाइल पर पार्षद की समस्या की जानकारी दी। इस स्थिति में पार्षद प्रमोद चौधरी ने टैंकर से पानी मंगा कर जरूरतमंदों को बीच आपूर्ति कराया।