रायपुर,27 सितम्बर 2021(ए)। जशपुर में दिव्यांग हॉस्टल,बलरामपुर में पंडो जाती की मौत मामले के बाद सीएम भूपेश खासे नाराज चल रहे थे। सोमवार को देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में कलेक्टर का तबादला आदेश जारी कर दिया। जिसमे जशपुर, बीजापुर और बलरामपुर-रामानुजगंज के कलेक्टर को बदला गया है। आदेश के मुताबिक जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे को जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वही उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को बीजापुर से जशपुर भेजा गया है।इंदरजीत सिंह चंद्रवाल को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के उप सचिव पद पर पदस्थ किया गया है वही कोरबा जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर बनाया गया है। रायगढ़ के अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को बीजापुर कलेक्टर पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर जशपुर कलेक्टर ने आज देर शाम जिले के 3 एसडीएम का तबादला आदेश जारी कर दिया।
