छात्र हो रहे परेशान,परीक्षा भगवान भरोसे
बिलासपुर ,26 सितम्बर 2021 (ए)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल सुलगने लगे हैं। विश्वविद्यालय ने तकनीकी दिक्कतों को सुलाझाए बगैर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी में है। इसको लेकर छात्रों में आक्रोश है।छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए होने जा रहे विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट एवं पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट में पारदर्शिता की कमी एवं नियमों में अस्पष्टता के कारण छात्रों को परेशानी हो सकती है।
गुरु घासीदास केंद्र विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा वीईटी एवं पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन पीएचडी प्रवेश परीक्षा वीआरईटी कराई जा रही है। जिसकी नियमावली 24 सितंबर को देर शाम तक आई एवं छात्रों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड मेल के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिया गया।
इसके साथ भी मॉक टेस्ट की गाइडलाइन भी छात्रों को मेल द्वारा दी गई एवं 25 सितंबर को देर शाम छात्रों को 5 डिजिट कि रोल नंबर भेजी गई कई। विद्यार्थियों के रोल नंबर 6 डिजिट थे।
छात्र परिषद ने तुरंत विश्व विद्यालय के संज्ञान में लाया कि विद्यार्थी के रोल नंबर 6 डिजिट के है जिसे त्रुटि मानते हुए आज सुबह पुन: विश्व विद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्र छात्राओं के मेल पर 6 डिजिट का रोल नंबर भेजा। जिसमें कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई है।
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा गाइड लाइन के अनुसार छात्रों को परीक्षा देते समय किसी भी प्रकार का पेन कागज नहीं रखना है। ऐसी परिस्थिति में छात्र गणित रिसर्च मेथाडोलॉजी एवं भौतिकी के प्रश्न कैसे हल कर पाएंगे।