अम्बिकापुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड के रीवार्ड के 13 हजार रुपए पाने के चक्कर में एक युवक ने 1 लाख 16 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। युवक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविशंकर सिंह शहर के तकिया रोड का निवासी है। इसका एक्सिस बैंक में बचत खाता है। बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है। 24 सितंबर की दोपहर 3:00 बजे इसके मोबाइल पर एक्सीस बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताकर फोन किया। और क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पाइंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपके इस क्रेडिट कार्ड में 13 हजार रूपये का रिवार्ड पाइंट बचा है जिसका अंतिम तिथी आज है। अगर आप इसे युज करना चाहते है तो में आपको एक लिंक भेज रहा हूं। इस दौरान इसके झांसे में आकर रविशंकर लिंक भेजने के लिए बोला। इस दौरान बात करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे नंबर से इसके मोबाइल पर लिंक भेजा और उसे खोलने को बोला। लिंक ओपन करते ही एक एप्लीकेशन ओपन हुआ था जिसमें रविशंकर अपना नाम व मोबाइल नंबर, जन्म तिथी, मेल आईडी व क्रेडिट कार्ड का डिटेल डाल दिया।इसके बाद रीवार्ड चेक करने का आप्सन आया। उसे क्लिक करते ही लिंक बंद हो गया। और इसके खाते से दो बार में 1 लाख 16 हजार रुपए कट गया। रविशंकर ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …