महामाया मिल ने बृहद किसान मेला का किया गया आयोजन

Share

अम्बिकापुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। महामाया मिल स्टोर अंबिकापुर ने अपने संस्थान की 25 वीं वर्षगांठ पर बृहद किसान मेला का आयोजन किया । 25 वर्षों से किसान भाइयों को निरंतर अत्याधुनिक तकनीक सेवा देने वाली अç बकापुर की संस्थान महामाया मिल ने बृहद किसान मेला का आयोजन किया।
अंचल के प्रगतिशील कृषक ताराचंद गुप्ता ने 25 साल पहले सरगुजा के किसानों को अत्याधुनिक खेती से अवगत कराने महामाया मिल की शुरुआत की थी।पुत्र राकेश गुप्ता, संजय गुप्ता (कीमन)ने इसे नई उचाइयां दी।ताराचंद गुप्ता के पौत्र मानसून और वीतिश गुप्ता की परिकल्पना पर आयोजित इस किसान मेला में अत्याधुनिक कृषि उपकरणों को देखकर दूरदराज से आए कृषक बंधु दंग रह गए अब तक किसानों ने तेल पेराई , गेहूं पिसाई, धान कुटाई के बड़े-बड़े उपकरण देखे थे , पर यहां पर पहली बार इन सबों के छोटे-छोटे उपकरण देख आश्चर्य चकित रह गया। यह किसान मेला अब तक का अनुठा किसान मेला था , जहां कृषि उपकरणों की जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई थी। किसान मेला में बड़ी सं या में छोटे व मध्यम और बड़े किसान आए थे और सीधे तौर पर कृषि से जुड़े हुए हैं ।फसल कटाई , खेत जुताई फसलो की मिसाई, बीज की बुवाई से लेकर दवा छिड़काव की अत्याधुनिक मशीनें किसानों ने देखी। कृषि विभाग के अधिकारी , कृषि वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसानों सहित किसानों के प्रतिनिधि मेला में शामिल हुए ।सभी ने मेले की सराहना की है। महामाया मिल स्टोर का किसान मेला 26 और 27 सितंबर तक चलता रहेगा । मेले में पंजाब, हरियाणा , यूपी के अत्याधुनिक किसानों द्वारा कृषि में उपयोग की जाने वाली बड़ी मशीनों को भी किसानों ने देखा।कृषि कार्य के लिये थ्रेशर,रोटावेटर, प्लाऊ, नागर, धान कटाई की मशीनें, सीड ड्रील, रीपर,चारा कटर,धान उड़ाई मशीन,कल्टीवेटर,जनरेटर,मोटर, सबमर्सिबल,पावर पैक,पावर टूल्स,घरेलू उपयोग की मशीनें, आटा चक्की,घरेलू तेल पिराई की मशीन,अत्याधुनिक और उन्नत बीजों का प्रदर्शन किसान मेला में किया गया है।पहली बार सरगुजा में एक ही छत के नीचे छोटी से बड़ी मशीनों का संग्रह किसानों के लिए लाभकारी है। मेला में सिजेंटा इंडिया लिमिटेड,एक्शन हाइवेज,कावेरी सीड्स,यूपीएल लिमिटेड,एरीज एग्रो लिमिटेड,सेमनिस,वीएमआर सीड्स,नामधारी सीड्स,मल्टीप्लेक्स प्राइवेट लिमिडेट,सॉइल एग्रो,पान, एवम ऋषि इंटरप्राइजेज के बीजों के स्टाल लगाए गए है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply