महिलाओं व बालिकाओं सुरक्षित माहवारी प्रबंधन के बारे में दी गई जानकारी

Share

अदाणी फाउंडेशन का माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान

अम्बिकापुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अदाणी फाउंडेशन ने घाटबर्रा एवं साल्ही गांव में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षित माहवारी स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की है 7 इस कार्यक्रम का आयोजन स्थल सरगुजा का सल्ही तथा घाटबर्रा गांव था, जहाँ 30 से अधिक किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं ने सुरक्षित माहवारी प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। यह अभियान सरगुजा के गांवों में साप्ताहिक तौर पर चलाया जा रहा है। अदाणी फाउंडेशन के इस मुहिम से ग्रामीण महिलाओं के बीच सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। अब गांव की ये महिलाएं तथा किशोरी बालिकाएं बिना झिझक के माहवारी स्वच्छता की चर्चा करती हैं और सैनिटरी पैड के महत्व को बखूबी समझने लगी हैं। उल्लेखनीय है कि 3 वर्ष पूर्व अदाणी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में सरगुजा के ग्राम परसा में महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति (मब्स) की महिला सदस्यों द्वारा प्रोजेक्ट पैड नाम से सेनेटरी नेपकिन निर्माण यूनिट शुरू किया गया था 7 इससे स्थानीय स्वसहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ कर बेहतर आमदनी के अवसर प्राप्त हुए है। साथ ही ये महिलाएं मब्स द्वारा तैयार सेनेटरी पैड्स का अपने क्षेत्रों में बिक्री कर उचित आय अर्जन भी कर रहीं हैं 7
इन्होने अब तक 5000 से अधिक स्थानीय महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को माहवारी के दौरान पार परिक तरीके की बजाय आधुनिक तरीके से सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल हेतु प्रोत्साहित कर चुकी हैं 7


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply