चिकित्सा सेवा में फार्मासिस्ट एक अहम कड़ी
अम्बिकापुर 25 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सरगुजा इकाई द्वारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में सीएमएचओ डा. पीएस सिसोदिया, सिविल सर्जन डाक्टर अनिल प्रसाद, एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर जेके रेलवानी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर आरएन गुप्ता उपस्थित थे।
जहां दवा, वहां फार्मासिस्ट के मूलमंत्र के साथ सीएमएचओ डाक्टर सिसोदिया द्वारा किसी भी स्वास्थ्य संस्था में पदस्थ फार्मासिस्ट को चिकित्सा सेवा में एक अहम कड़ी बताया गया जो कि मरीजों को दवा संबंधी जानकारी देनें में अहम भूमिका अदा करते हैं।
सिविल सर्जन डाक्टर प्रसाद ने इस कोरोना काल में आपातकालीन स्थिती के दौरान मरीजों को रोग से बचाव में फार्मासिस्टों के योगदान को प्रोत्साहित किया। साथ ही डाक्टर रेलवानी ने भविष्य में फार्मासिस्टों से ऐसे ही कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में एडीसी रमिला भगत, डीआई आलोक मौर्य व अनिल पैकरा, फार्मासिस्ट, रतनेश देव सरमन, एसएस मरावी, सुनील नाग, मंगल पैकरा, तरुण आदित्य दुबे, वसीम, ब्रजेश यादव, सुरेन्द्र यादव, महिनाथ मंडल, सरस्वती सोनी, सोनल गुप्ता, विजय यादव, सुरेन्द्र साहू, सुरेश गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, अमित सिसोदिया, अर्जुन सिंह, अनमोल कुजूर, मनोज धुर्वे, रोशन कश्यप, राजेन्द्र नेताम, सुनील माहौर एवं अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित थे।