मरवाही ,24 सितम्बर 2021 (ए)। पिछले कुछ दिनों में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बच्चों में वायरल फीवर के तेजी से बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। नगरीय और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में वायरल फीवर तेजी से अपने पांव पसार रहा है।बता दें कि मानसून का मौसम अपने साथ बारिश और बीमारियां दोनों लेकर आता है। कोरोना वायरस के कहर के साथ-साथ यह मौसम सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू का है।
एक और समस्या है जो इन दिनों सबसे ज़्यादा परेशान करती है, वह है वायरल फीवर। वयस्कों के साथ साथ यह तेजी से बच्चों में फैल रहा है।
जिला अस्पताल में भी काफी तादाद में परिजन वायरल से पीडि़त बच्चों को लेकर पहुँच रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। वही जिला अस्पताल में पीडि़त बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है और जिन बच्चों की तबियत ज्यादा खराब है उन्हें रिफर भी किया जा रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि वायरल का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ा हुआ है लोगों को विशेषकर बच्चों को ज्यादा देखभाल की जरूरत है।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …