अम्बिकापुर 24 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। एक महिला 22 सितंबर को शहर के चोपड़ा पारा स्थित एसबीआई के एटीएम में रुपए निकालने गई थी। रुपए नहीं निकला पर महिला का एटीएम कार्ड मशीन में ही फस गया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड निकलने के दौरान बदल दिया। जमाई महिला घर गई तो उसके खाते से तीन बार में 67 हजार 9 सौ रुपए निकालने का मैसेज आया। महिला के पति ने इसका रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पंडा गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर कन्यापरिसर का रहने वाला है। वह मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में बाबू के पद पर है। इसका एसबीआई का एटीएम कार्ड है जो पत्नी जूली रानी को दे रखा है। इसकी पत्नी 22 सितंबर की शाम को शहर के चोपड़ा पारा स्थित एटीएम में रूपए निकालने गई थी। किसी कारण से रुपए नहीं निकला और एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। इस दौरान पीछे खड़ा अज्ञात व्यक्ति सहयोग करने लगा। इस दौरान सहयोग के नाम पर वह छल पूर्वक महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया। महिला अपना वार्ड समझकर घर चली गई। कुछ देर बाद मोबाइल पर 49700 रुपए निकालने का मैसेज आया। दूसरी बार में 9500 व तीसरी बार में 8500 रुपए कुल 67900 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। इसके बाद महिला के होश उड़ गए और उसे एटीएम बदले जाने का मामला समझने में दर नहीं लगा। महिला ने इसकी जानकारी अपने पति ओमप्रकाश को दी। वह कस्टमर केयार से बात किया तो पता चला कि जो उसके पास एटीएम है वह किसी अधिकारी नाम से है। ओमप्रकाश फिलहाल अपना खाते को ब्लॉक कराया और मामले की शिकायत कोतवाली में कि है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार
Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …