Breaking News

पूर्व मंत्री का सोशल मीडिया पोस्ट,शहर की सड़कों की हालत को लेकर जताया चिंता

Share

राष्ट्रीय राज्यमार्ग के कार्यपालन अभियंता से फोन पर हुई बात को किया साझा

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 24 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर शहर की सड़कों की हालत बद्दतर हो चुकी है। खरवत से बैकुंठपुर शहर तक कि सड़क हो या खांडा से बैकुंठपुर तक कि सड़क दोनों ही तरफ़ अब केवल बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं और आये दिन दो पहिया वाहन चालक सहित बड़े वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो रहें हैं। बैकुंठपुर से केलेक्ट्रेट कार्यालय की सड़क तो कई जगह इस हालत में है कि दोपहिया वाहन चलाने वाले कई बार या तो गिर जाते हैं या कई बार गिरते गिरते बचकर आगे निकल पाते हैं।
शहर की सड़कों की हालत को लेकर पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा है कि उनके द्वारा कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राज्यमार्ग से फोन पर चर्चा हुई है और उनके द्वारा जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया गया है लेकिन पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने यह भी कहा है कि यदि मरम्मत जल्द नहीं किया जाता है तो वह आंदोलन करने बाध्य होंगे। पूर्व मंत्री के शहर की सड़कों को लेकर ध्यान देने को लेकर अब शहर वासियों को भी उम्मीद जगी है कि सड़कें जल्द दुरुस्त हो जाएंगी और आवागमन आसान हो सकेगा और लोग दुर्घटना से बच सकेंगे।

बायपास सड़क बनते ही शहर की सड़कों का मरम्मत हुआ बन्द

बैकुंठपुर शहर के बाहर से निकलते हुए जबसे बायपास सड़क बनी है तभी से राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग का ध्यान शहर की सड़कों से हट गया है। जबसे बायपास सड़क चालू हुई है शहर की सड़क का मरम्मत बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। गाहे बगाहे कभी कभार थोड़ी मिट्टी या गिट्टी डालकर विभाग अपना पल्ला झाड़ ले रहा है,जबकि इसी सड़क पर जिले के सभी प्रमुख कार्यालय व जिला न्यायालय भी बने हुये हैं।

विधायक शहर की सड़कों के दुरुस्तीकरण को लेकर गंभीर नहीं

बैकुंठपुर शहर की सड़कों की हालत आज कल या एक दो माह में खराब हुई है ऐसा नहीं है,सड़कें साल भर से ज्यादा समय से जर्जर हुई पड़ी हैं वहीं सत्ताधारी दल की विधायक जो खुद बैकुंठपुर शहर की ही निवासी हैं उनके द्वारा शहर की सड़कों को लेकर बिल्कुल भी कोई प्रयास किया गया ऐसा आज तक नहीं देखा गया। बैकुंठपुर विधायक यदि चाहतीं जल्द ही सड़कों की मरम्मत हो जाती व लोग दुर्घटना से और देरी से बच जाते।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply