बैकु΄ठपुर 24 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। गुरुवार 23 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का दौरा कार्यक्रम कोरिया जिले में रहा कोरिया जिले के विभाजन को लेकर कोरिया बचाओ मंच के तत्वधान में धार्मिक, सामाजिक एवं सभी संगठन के सम्मानय जनों के द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को ज्ञापन दिया जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित सदस्य, प्रकाश जयसवाल, पहलाद जयसवाल, अनिल पांडे महाराज, घनश्याम जायसवाल, महमूद खान, शैलेश शिवहरे, बसंतराय, धीरेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, भानु पाल, संजय गुप्ता, महेंद्र भा,ई अमिताभ गुप्ता, महेंद्र वेद, मनोज सोनी, सुभाष साहू, अनुराग दुबे, अभय दुबे, घनश्याम साहू, शाहिद भाई, नोखे कुर्रे, सुशील मलिक एवं कोरिया बचाओ मंच के सभी सम्मानीय जन उपस्थित थे।
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन वक्फ़ कमेटी बैकुंठपुर द्वारा मरकाम को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि कोरिया विभाजन में न्याय करते हुए सोनहत एवं खड़गवां ब्लॉक को कोरिया जिला में रहने दिया जाए, कोरिया वनमंडल क्षेत्र का विभाजन ना किया जाए, कोरिया जिले के नाम से स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को बैकुंठपुर में स्थापित किया जाए साथ ही कोरिया जिले को संभाग मुख्यालय घोषित किया जाए। विदित हो कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उक्त मांगों पर उचित रूप से विचार करने की बात कही जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने भी उक्त मांग पर सही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है और कहा कि इस नए के बनने से इतना विवाद हो गया है कि इसकी चर्चा प्रदेशभर में हो रही है, ऐसा लगता है कि इसके लिए आयोग का गठन होगा जिसमें सुनवाई होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। शाहिद अशरफी ने बताया कि हम विगत एक माह से अपनी जायज मांग को लेकर धरने पर बैठे है मनेंद्रगढ़ के जिला बनने से हमे कोई आपत्ति नही है हमारा मांग है कोरिया का अस्तित्व संकट में ना पड़े यह जिला सबसे छोटा तो पहले ही रहा लेकिन अगर इसके विकासखण्ड सोनहत व खड़गवां को पृथक कर दिया जायेगा तो यह न्यायपूर्ण नही होगा अतः हमारी मांग पूरी करने योग्य ही है शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देकर उचित निर्णय लेना चाहिए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …