सेवा ही समर्पण अभियान का हुआ आयोजन

Share

रामानुजगंज 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपाइयों के द्वारा चलाय जा रहे है सेवा ही समर्पण अभियान के तहत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सरगुजा संभाग प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के कन्हर नदी तट पर स्थित राम मंदिर घाट से लेकर महामाया मंदिर होते हुए एनीकट तक पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर रमन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलब्ध में सम्पूर्ण भारत वर्ष में सेवा ही समर्पण अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं इसी क्रम मे औषधीय पौधे के रूप में अर्जुन, नीम,आंवला,आम,अमरूद सहित कई प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं तथा उन पौधों के सुरक्षा की व्यवस्था भी कि गई है। हम सभी की कोशिश रहेगी कि जितने भी पौधे लगाए गए हैं वह सभी पौधे जीवित रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए इस सारे कार्य किए जा रहे हैं मैं सभी नगर वासियों से अपील करता हूँ कि यदि उनके पास घरों में पर्याप्त जगह हो तो वह अवश्य पौधारोपण करें नहीं होने की स्थिति में कहीं उत्तम स्थान पर जहां वह अपने द्वारा लगाए गए पौधों को देखभाल कर सकें ऐसी जगहों का चयन कर अवश्य पौधारोपण करें आने वाले पीढç¸यों के लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं में आर के पटेल, सुभाष केशरी,वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल गुप्ता,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेष गुप्ता, पार्षदो में मुकेश जयसवाल विजय रावत उमेश सिंग गहरवार भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कश्यप,सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, अशोक केशरी,रमाशंकर दुबे,अजय केशरी,अनूप कश्यप,सुमित गुप्ता,रामधनी गुप्ता,अंकित गुप्ता, निशांत गुप्ता,क्षितिज विश्वास द्वारिका पुरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता कि गरिमामय उपस्थित में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply