अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कान्फीडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार को देश के जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन देने का निर्देश सभी जिला अध्यक्षों को दिया गया था। जिसमें सरगुजा कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मांग किया गया है कि उपभोक्ता अधीकार अधिनियम को जल्दी लागू किया जाये जिससे की देश के आम उपभोक्ताओं को सही सामान मिल सके और उनके साथ किसी भी प्रकार का ठगी न हो। कैट सरगुजा ने दुसरे ज्ञापन पत्र में मांग किया है कि एमेजान के खिलाफ सी बी आई जांच बैठाया जाए क्योंकि उक्त ई- कामर्स कंपनी के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उपभोक्ताओं को सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है तथा शासकीय कर की चोरी भी इनके द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य आरोप भी ई- कामर्स कंपनी के उपर लगाया गया है। आज ज्ञापन देने के लिए कैट प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,कैट प्रदेश मंत्री पंकज गुप्ता, कैट जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी , कैट मंत्री राजू छाबड़ा, चेंबर आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल,युवा चेंबर से अभीषेक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …