युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रवक्ता चयन कार्यक्रम यंग इंडिया
के बोल के राष्ट्रीय प्रभारी संजीव शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रदेश युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया बोल प्रोग्राम लांच किया है। यंग इंडिया के बोल नाम से भाषण प्रतियोगिता कराएगी, जीतने वालों को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें भाषण प्रतियोगिता के जरिए नेता चुना जाएगा। जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को युवा कांग्रेस अपना प्रवक्ता नियुक्त करेगी। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रवक्ता चयन कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल के राष्ट्रीय प्रभारी संजीव शुक्ला ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं को खोज रहे हैं। इससे जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जानी है। फार्म जमा करने की आखिरी तारीख एक अक्टूबर तय की गई है। इसमें 18 से 35 वर्ष तक के लोग ही भाग ले सकेंगे।दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें जीतने वाले पहले 5 लोगों को तत्काल ही जिला प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिला स्तर के विजेताओं के बीच यहां प्रतियोगिता होगी। इस चरण के पहले पांच विजेताओं को प्रदेश इकाई का प्रवक्ता बनाया जाएगा। प्रदेश के पांच विजेताओं को 14 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहां जीते तो राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाएगा।