सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में दवाइयों का अभाव

Share


दवाईया जल्द उपलब्ध कराने भाजयुमो ने कि मांग

रवि सिंह-


बैकु΄ठपुर/सोनहत 22 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत मे कई महिनों से उचित ईलाज हेतु दवाईयां उपलब्ध नहीं है, जिसकी मांग को लेकर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकता मंगलवार को सोनहत एसडीएम से मिले और सारी समस्याओं को दुर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उक्त विषय की जानकारी देते हुए युवा नेता मनोज ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत मे आवश्यक दवाइयों कि कमी है जैसे पेन्टाप, मनोसेफ एसिलांक जैसी कई महत्वपूर्ण दवाईया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध नहीं है जिसके अभाव में उपचार हेतु मरीजों के परिजनों को आवश्यकता पड़ने पर निजी मेडिकलो से दवाईयां खरिदनी पड़ती है। मनोज साहू ने कहा कि दवाई तब खरिदनी पड़ती है जब केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजना तहत आयुष्मान भारत कार्ड लागू है, यह योजना सरकार ने इसलिए शुरु की है कि गरीब मरिजों को आर्थिक नुकसान ना हो मरिजों का सरकारी पैसे से ईलाज हो सके परंतु प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। कार्ड होने के बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों के अभाव में मरिजों का पैसा खर्च होता है। शिकायत पत्र व मांग करते हुए श्री साहू ने उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण कर दवाईयां उपलब्ध कराने की मांग की है तथा समस्याओं का ज्लद निराकरण न होने की स्थिति में भाजयुमो आगे की मांग की रणनीति तैयार करेगी।इस दौरान मनेजर भगत, विवेक साहू एवं अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply