राज्य पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का ट्रांसफर,आदेश जारी

Share


रायपुर,22 सितम्बर 2021 (ए)। राज्य सरकार ने 2018 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी है। वहीं, राज्य पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। पांचों को सीएसपी अपाइंट किया गया है। इनमें से रत्ना सिंह को रायपुर के आजाद चौक का सीएसपी बनाया गया है। आईपीएस अफसरों के नाम – जीतेन्द्र कुमार यादव (आईपीएस ) पुष्कर शर्मा (आईपीएस ) योगेश कुमार पटेल (आईपीएस ) गौरव राम प्रवेश राय (आईपीएस ) रत्ना सिंह (आईपीएस ) राज्य पुलिस सेवा के अफसर – कौशलेन्द्र पटेल सुरेंद्र साय पैकरा पुष्पेन्द्र नायक चंद्रकांत गवर्ना लोकेश देवांगन


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply