लखनपुर 22 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। ,तालाब में एक महिला की लाश मिलने से लखनपुर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है ।फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है । यही कयास लगाए जा रहे हैं ,कि शायद महिला की मौत पानी में डूब जाने से हुई होगी दरअसल मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के पास के तालाब का है जहाँ एक महिला की अज्ञात लाश मिली है फिलहाल लखनपुर नगर पंचायत की टीम एवं लखनपुर पुलिस विभाग की टीम महिला की लाश को पानी से बाहर निकालकर महिला की पहचान में जुटी हुई है । और आगे की कार्यवाही की जा रही है महिला की वेशभूषा से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला किसी ग्रामीण अंचल से है फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में पुलिस जुटी हुई।फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है
