आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बंग समाज ने गांधीनगर थाने का किया घेराव

Share


5 दिन पूर्व 2 बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यवसाई से की थी मारपीट व लूटपाट

अम्बिकापुर 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के गांधीनगर थाने से महज कुछ दूरी पर पूर्णिमा ट्रेडर्स के संचालक श्रवण व्यापारी के साथ हुए मारपीट के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके विरोध में बंग समाज द्वारा गांधीनगर थाने का घेराव किया गया। साथ ही 7 दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की गई।
गांधीनगर थाने से महज 100 मीटर दूरी पर 16 सितंबर को एक वारदात सामने आई थी। जहां पूर्णिमा ट्रेडर्स के संचालक श्रवण व्यापारी की दो बदमाशों ने मिलकर बेदम पिटाई की थी। आरोपियों ने दुकान में घुसकर पीडç¸त को पीटते हुए दुकान से बाहर निकाला था और उसकी बेदम पिटाई करने के बाद सोने का चेन एवं 15 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे। यह वारदात बकायदा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। वही सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। इधर पीडç¸त दुकानदार की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस नामजद दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। लेकिन घटना के 5 दिन बीतने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिस वजह से बंग समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बंग समुदाय का आरोप है कि इसके पूर्व भी ऐसी कोई घटना सामने आ चुकी है बावजूद इसके गांधीनगर पुलिस अपराधियों एवं अपराध पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसके विरोध में बंग समुदाय के लोगों ने गांधीनगर थाने का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समुदाय के लोग मौजूद थे। समुदाय के लोगों की मांग है कि विगत दिनों हुए पूर्णिमा ट्रेडर्स के संचालक श्रवण व्यापारी की पिटाई करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी गांधीनगर पुलिस 7 दिनों के भीतर करें। नहीं तो 7 दिनों बाद बंग समुदाय द्वारा चक्का जाम कर विरोध जताया जाएगा। इधर गांधीनगर थाने का घेराव होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अंबिकापुर सीएसपी एसएस पैकरा ने आक्रोशित बंग समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस 7 दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। गौरतलब है कि गांधीनगर थाने से महज 100 मीटर दूरी पर हुए इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है। इस घटना के विरोध में गांधीनगर व्यापारी संघ भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर चुका था। लेकिन पुलिस के सुस्त रवैए की वजह से अब तक आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके विरोध में बंद समुदाय के लोगों ने मंगलवार को गांधीनगर थाने का घेराव कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply