रामानुजगंज 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत बरवाही एवं दोलंगी में बीमारी के कारण हुए पंडों परिवार की मौत का जायजा लेने सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने मुलाकात की इस दौरान ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि इस क्षेत्र में आवास बिजली पानी राशन कार्ड रेडी टू ईट का बुरा हाल है उक्त समस्या के संबंध में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ तत्काल चौपाल लगाकर उन्होंने उक्त समस्या के निवारण करने हेतु निर्देशित किया। सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने पंडो परिवार के घर घर जाकर उन लोगों से मुलाकात की। कुछ दिनों पूर्व पंडो परिवार में महिलाओं एवं बच्चों की मौत पश्चात शासन की योजनाओं को पंडो जनजाति को उसका लाभ दिलाने हेतु उन्होंने चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी जिस पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या उनके सामने रखी जिसमें मुख्य रुप से मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शासन की योजनाओं का उनको पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने बचाव में कुछ अलग ही तर्क प्रस्तुत कर रहे थे लेकिन ग्रामीणों की पीड़ा सुनकर ऐसा लगा कि अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। श्रीमती सिंह ने पंडों परिवारों को पेयजल की समस्या को देखते हुए तत्काल सचिव को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द यहां पर पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए। श्रीमती सिंह ने शिक्षा,स्वास्थ्य एवं अपने अधिकार के बारे में ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ने कहा की विशेष जनजातियों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है जानकारी के अभाव में इनको सही समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है प्रशासनिक तंत्र को चाहिए कि इन्हें जागरूक करें। श्रीमती सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि कभी भी आप लोगों को शारीरिक कष्ट होता है तो डॉक्टर से मिलकर अपनी समस्या को रखिए ताकि समय रहते उस रोग का इलाज हो सके। श्रीमती सिंह ने पीडç¸त परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराइ।
लरंगसाय चौक पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
बलरामपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास को लेकर कार्यकर्ताओं ने सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह के प्रति काफी हर्ष देखा गया इसी क्रम में जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत बरवाही एवं दोलंगी प्रवास के दौरान रामानुजगंज में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात उनका आवभगत अरुण कुमार केशरी के निवास स्थान पर करने के बाद पीडç¸त पंडो परिवार से मिलने के लिए उनका काफिला कूच किया।
इस प्रवास के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकेश साहू, सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, कन्हैया लाल अग्रवाल, मुन्ना गुरुजी सुभाष केशरी, श्रीमती चंदा सिंह श्रीमती शर्मिला गुप्ता राजेश यादव बीडी लाल गुप्ता संजय गुप्ता शैलेष गुप्ता अजय यादव सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …