लखनपुर 21 सितम्बर 2021(घटती-घटना)। मामला महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय लखनपुर का है जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार्यालय के एक कमरे में कार्य कर रहे बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर के टेबल में छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। कंप्यूटर ऑपरेटर के हाथ में चोट आई है वही अलमारी से दस्तावेज निकाल रहे बाबू बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर दिन सोमवार की शाम 4:00 बजे लखनपुर महिला बाल विकास कार्यालय के कक्ष में बाबू व कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य कर रहे थे उसी दौरान छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर टेबल में गिरा । टेबल में लगा कांच पंखा सहित अन्य समान छतिग्रस्त हो गया तथा कंप्यूटर ऑपरेटर रामकुमार के हाथ में चोट आई है साथ बाबू डी एन राजवाड़े बाल बाल बचे। गौरतलब है कि लखनपुर महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय विगत कई वर्षों से जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। आए दिन छत का प्लास्टर उखड़ कर गिरता है तो वहीं भवन में कई जगह दरारें पड़ चुकी है भवन के छत का प्लास्टर उखड़ने लगा है जिससे कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी जसिंता कुजूर से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में नए भवन बनाए जाने व भवन का मरम्मत कराए जाने को लेकर पूर्व परियोजना अधिकारी के द्वारा जिला कार्यालय में आवेदन दिया गया था।साथ ही निरीक्षण करने आए अधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई थी। परंतु अब तक नए भवन का निर्माण नहीं हो सका और ना ही भवन का मरम्मत कार्य कराया गया है। कार्यालय का पूरी तरह से जर्जर हो गया है। से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्यालय को अन्यत्र स्थान पर संचालित किया जा सकता है।
