पुलिस अफसर की मौत का सीबीआई को मिला ऑडियो

Share


विधायक का नाम आया सामने


रांची ,20 सितम्बर 2021 (ए)। महिला दारोगा रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग नहीं करने को लेकर विधायक द्वारा परिजनों को प्रलोभन देने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में सीबीआई को एक ऑडियो मिला है. 27 मिनट के इस ऑडियो में मांडर विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और रूपा तिर्की के घरवालों के बीच बातचीत रिकॉर्ड है. ऑडियो में बंधु तिर्की रूपा तिर्की के घरवालों को भरोसा दिला रहे हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी जांच टीम मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है. इसलिए वे सीबीआई जांच की मांग छोड़ दें. सरकार की न्यायिक जांच पर भरोसा रखें.
विधायक रूपा तिर्की के परिजनों को सरकारी नौकरी, मुआवजा और पेट्रोल पंप तक दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रूपा के घरवालों ने ही यह ऑडियो सीबीआई को उपलब्ध कराया है. ऑडियो गत 10 जून का बताया जा रहा है. इसी दिन विधायक बंधु तिर्की रूपा तिर्की के परिजनों से मिलने उनके घर आए थे. बता दें कि गत शनिवार को सीबीआई की टीम रांची पहुंचकर लंबी छानबीन की. रांची के रातु इलाके में रूपा के घरवालों से लंबी पूछताछ की गई. इससे पहले साहेबगंज में सीबीआई ने छानबीन की. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इसी साल 3 मई को दारोगा रूपा तिर्की की साहिबगंज में अपने सरकारी मर्टर में फंदे से झूलती लाश मिली थी. इस मामले में पहले यूडी और बाद में साहिबगंज के बोरियो थाने में 9 मई को आरोपी दारोगा शिव कुमार कनौजिया पर खुदकुशी के लिए प्रेरित करने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई. दारोगा शिव कुमार कनौजिया देवघर जिले के मधुपुर स्थित भेड़वा के रहने वाले हैं. और चाईबासा में पोस्टेड हैं. कथित तौर पर रूपा और शिव कुमार में प्रेम प्रसंग चल रहा था. रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई की पटना स्थित विशेष अपराध ब्यूरो शाखा ने 7 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की. सीबीआई ने राजमहल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के बयान पर साहिबगंज के बोरियो थाने में दारोगा शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध रूपा को खुदकुशी के लिए प्रेरित करने से संबंधित धारा में दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर किया.


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply