बैकु΄ठपुर/मनेन्द्रगढ़ 20 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गीत- संगीत के रंगारंग प्रस्तुति के साथ सम्मानीय अतिथियों शपथ अधिकारी पीडीपी मल्टीपल प्रोजेक्ट चेयरमैन लीनेस अंशु गोयल सूरजपुर एरिया 13 की एरियाऑफिसर, अमरजीत कथूर अंबिकापुर, मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्षा प्रभा पटेल, पूर्व एरिया आफिसर सीता शर्मा अंबिकापुर, पूर्व एरिया ऑफिसर अनीता फरमानिया की उपस्थिति में हसदेव इन मे संपन्न हुआ, इस आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया, पधारे हुए अतिथियों के साथ मंच पर नवनियुक्त अध्यक्ष लीनेस पम्मी अरोड़ा, सचिव प्रतिभा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मधु जैन उपस्थित रही अतिथियों का अभिनंदन पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे दे कर किया गया, स्वागत की समस्त औपचारिकताओं के बाद शपथ अधिकारी अंशु गोयल द्वारा क्लब की नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई नवनियुक्त कार्यकारिणी में श्वेता पोद्दार, प्रीति अग्रवाल,बेबी मखीजा, वर्षा अग्रवाल,कमलेश अरोड़, सविता अग्रवाल आदि शामिल रहे, संरक्षक मंडल में प्रभा पटेल (ना.पा. अध्यक्ष)प्राचार्य इंदिरा सेंगर, हेमा गायकवाड, रश्मि जायसवाल मीरा गुप्ता,नीलम कालरा, कविता सेठी, बिंदु सिंह शशि अरोड़ा आदि हैं कार्यक्रम में ज्योति अग्रवाल द्वारा स्वागत गीत ,पूर्वी फरमानिया ने श्री गणेश वंदना एवं सिमरन अरोड़ा, लोरी मखीजा द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे खूब सराहा गया, विदित हो कि लीनेस क्लब द्वारा मनेंद्रगढ़ की उभरती हुई प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान भी क्लब की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती इंदिरा सैगर ने जसमीत कौर सुप्रसिद्ध जस गीत गायिका एवं कहकशा बक्श जिन्होंने वर्ष 2019-20 में पूरे छत्तीसगढ़ में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया, नई सदस्यों को भी लीनेस क्लब में शामिल किया गया, इस कार्यक्रम में लीनेस शगुफ्ता बख्श, बबीता अग्रवाल, देवेंद्र कौर आदि भी रही, डिस्टिक प्रेसिडेंट अंजू कटारे जी ने अपने आशीर्वचन भेजे और कहां की सेवा साकार दिल से आभार की भावना के साथ क्लब निरंतर प्रगति करें अंशु गोयल जी ने अपने शब्दों में कहा कि सेवा कार्यों से ही क्लब को एक पहचान मिलती है अमरजीत कपूर जी ने कहां की हमारे क्लब की पहचान हमारी सेवा भावना ही है प्रभा पटेल जी कहा कि सेवा भावना ही सर्वोपरि है स्वयं सामने से की जाए ना कि दिखावे के लिए यही सच्ची मानवता है लीनेस क्लब हमेशा ही इन सब कार्यों में आगे रहता है नवनियुक्त अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा कहा कि समुद्र की लहरें और समय किसी का इंतजार नहीं करते इसी समय की लहरों में बहते-बहते कब हम नए सत्र में आ गए पता ही नहीं चला यह सभी के सहयोग का चमत्कार है जिससे हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके डिस्टि्रक्ट प्रोजेक्ट प्रथमेश के अनुसार अपने सेवा कार्यों को हम सतत जारी रखेंगे हमारा स्लोगन संपदा है आप सभी अपना आशीर्वाद एवं सहयोग बनाए रखें हमारा कार्यकाल आगामी वर्ष दिसंबर 2022 तक रहेगा उन्होंने कार्यक्रम में पधारे हुए सम्मानीय अतिथियों के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक, आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन लीनेस प्रीति जायसवाल द्वारा किया गया मंचासीन आमंत्रित अतिथियों को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, समस्त अतिथियों सहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभा पटेल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
