सीएम पद से इस्तीफा दें चन्नी

Share


नई दिल्ली,20 सितम्बर 2021 (ए)। पंजाब का मुख्यमंत्री बनते की चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मीटू का जिन्न एक बार फिर से बाहर निकल आया है। आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को उठाते हुए चन्नी के इस्तीफे की मांग की। राष्ट्रीय महिला आयोग ने चन्नी को महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की है कि उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री के पद से हटाया जाए। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री का पद संभालने के लायक नहीं हैं, सोनिया गांधी उन्हें तुरंत बर्खास्त करें।रेखा शर्मा ने कहा, 2018 के मी टू मूवमेंट के दौरान उनके (पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी) खिलाफ आरोप लगाए गए थे। राज्य महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और अध्यक्ष उन्हें हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं, लेकिन कुछ नहीं हुआ।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply