Breaking News

निजात अभियान से जुड़ा ऑटो संघ,ऑटो के पीछे निजात का पोस्टर लगा कर रहा लोगो को जागरूक

Share

बैकु΄ठपुर 20 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया पुलिस के निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में थाना मनेंद्रगढ़ में लोगों को जागरूक करने हेतु ऑटो संघ मनेंद्रगढ़ द्वारा ऑटो के पीछे निजात अभियान का पोस्टर लगाकर पूरे शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे द्वारा निजात अभियान के संबंध में समस्त ऑटो चालकों को विस्तार से समझाया गया उसके पश्चात पत्रकार सिकंदर खान, पंकज दुबे, शराफत अली, गोपाल गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा, गुरदीप अरोरा, राम प्रसाद गुप्ता, रामचरित द्विवेदी एवं आजाद दस्ता ग्रुप के द्वारा कैसे जिले को नारकोटिक्स मुक्त बनाया जाए के संबंध में चर्चा की गई थाना प्रभारी सचिन सिंह ने कहा की वर्तमान में मनेंद्रगढ़ में 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे हैं लेकिन आप की संख्या 200 है घटना होने के बाद हम सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करते हैं लेकिन आप ऑटो संघ वाले हमारे लाइव कैमरे हैं किसी भी घटना के संबंध में नि:संकोच जानकारी दीजिए, इस कार्यक्रम से जुडç¸ए अन्य लोगों को जोडç¸ए। ताकि निजात अभियान के तहत नशा मुक्त कोरिया बनाया जा सके। उसके पश्चात एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे, ऑटो चालक संघ अध्यक्ष एवं पत्रकार साथियों ने मिलकर विशाल ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उपरोक्त रैली पूरे शहर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply